{"_id":"681cff91866c8a235d00f3f9","slug":"children-came-out-to-explain-traffic-rules-and-gave-advice-to-elders-barabanki-news-c-315-1-brp1005-138909-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: यातायात नियम बताने उतरे बच्चे, बड़ों को दी नसीहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: यातायात नियम बताने उतरे बच्चे, बड़ों को दी नसीहत
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 09 May 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बाराबंकी। सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियम का पाठ पढ़ाने को स्कूली बच्चे बृहस्पतिवार को सड़कों पर उतरे। उन्होंने दो पहिया वाहन चला रहे चालकों को नसीहत दी कि चाहे जितनी कम हो दूरी, हेलमेट पहनना है बहुत जरूरी। पायनियर मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने पटेल तिराहे पर ट्रैफिक सिगनल के अनुसार यातायात का संचालन भी कराया। बच्चों ने सभी को नशे में व मोबाइल पर बातचीत करते हुए वाहन न चलाने के साथ ही नियमों का पालन करें, खुद के साथ दूसरों को भी बचाए का संदेश देकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया।
ट्रैफिक नियमों की जागरूकता से जुड़ी इस मुहिम में पायनियर मांटेसरी स्कूल के करीब 28 बच्चे शामिल हुए। पटेल तिराहे पर बिना हेलमेट के निकले बाइक सवारों को रोककर बच्चों ने पूछा कि अंकल यातायात नियमों का पालन क्यों नहीं करते, चालक बोले-भूल गए, पास में ही जाना है। बच्चों ने कहा कि बहाना मत बनाइए , हेलमेट आप की सुरक्षा के लिए है इसका सदैव इस्तेमाल करें। इसी तरह चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट जरूर लगाने के लिए कहा। टीएसआई की अगुवाई में जागरूकता फैला रहे बच्चो ने बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को रोका फिर तालियां बजाकर शर्मिंदा किया। टीएसआई राम यतन यादव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सुरक्षित सफर के लिए बहुत जरूरी है। इससे खुद के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
विज्ञापन
Trending Videos
ट्रैफिक नियमों की जागरूकता से जुड़ी इस मुहिम में पायनियर मांटेसरी स्कूल के करीब 28 बच्चे शामिल हुए। पटेल तिराहे पर बिना हेलमेट के निकले बाइक सवारों को रोककर बच्चों ने पूछा कि अंकल यातायात नियमों का पालन क्यों नहीं करते, चालक बोले-भूल गए, पास में ही जाना है। बच्चों ने कहा कि बहाना मत बनाइए , हेलमेट आप की सुरक्षा के लिए है इसका सदैव इस्तेमाल करें। इसी तरह चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट जरूर लगाने के लिए कहा। टीएसआई की अगुवाई में जागरूकता फैला रहे बच्चो ने बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को रोका फिर तालियां बजाकर शर्मिंदा किया। टीएसआई राम यतन यादव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सुरक्षित सफर के लिए बहुत जरूरी है। इससे खुद के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन