{"_id":"681bb925a879042e5901956f","slug":"cyclist-dies-three-injured-in-collision-with-bike-barabanki-news-c-315-1-brp1006-138855-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 08 May 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
कोटवाधाम (बाराबंकी)। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने पहले साइकिल सवार सीताराम (55) को टक्कर मारी फिर भागने के चक्कर में तीन छात्राओं को भी चपेट में ले लिया। हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि घायल तीन छात्राओं में से एक को गंभीर चोट के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।
बदोसराय थाना क्षेत्र के दनापुर शुक्ल गांव निवासी सर्वेश यादव का पुत्र जितिन यादव (18) लोधपुरवा गांव में शादी समारोह के बाद बाइक से लौट रहा था। खजुरी से दरियाबाद को जाने वाली लिंक रोड ढेकवा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की सामने से आ रहे तिंदुरिया गांव के निवासी साइकिल सवार सीताराम (55) की साइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके से भाग निकलने की कोशिश में बाइक सवार युवक ने लोधपुरवा गांव की छात्रा गीतांजलि (12) पुत्री वीरेंद्र, कमोली की रोली (10) पुत्री रंजीत व इनकी शिक्षिका विभा को भी चपेट में ले लिया। इसमें तीनों घायल हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर दोनों छात्राओं व शिक्षिका को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां से गीतांजलि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जान गंवाने वाले सीताराम के पांच पुत्री व एक पुत्र है। एक पुत्री की शादी हुई है, बाकी सभी पढ़ाई कर रहे है। सीताराम परिवार में अकेले कमाने वाले थे। वह साइकिल से गांव में फेरी लगाकर सब्जी बेचते थे।
ट्रक की भिड़ंत से कार सवार पांच लोग घायल
कोटवासड़क (बाराबंकी)। रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार में सवार दो बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी कौशल वर्मा पत्नी प्रीति, पुत्र देवांश, रिश्तेदार राममूर्ति देवी व बुलंदशहर की महिला चंचल के साथ कार से अयोध्या से वापस बाराबंकी की ओर लौट रहे थे। दिलोना बाई के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। घायल कौशल ने बताया कि सभी लोग उन्नाव जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान सभी अयोध्या दर्शन करके लौट रहे थे। (संवाद)
विज्ञापन
Trending Videos
बदोसराय थाना क्षेत्र के दनापुर शुक्ल गांव निवासी सर्वेश यादव का पुत्र जितिन यादव (18) लोधपुरवा गांव में शादी समारोह के बाद बाइक से लौट रहा था। खजुरी से दरियाबाद को जाने वाली लिंक रोड ढेकवा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की सामने से आ रहे तिंदुरिया गांव के निवासी साइकिल सवार सीताराम (55) की साइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके से भाग निकलने की कोशिश में बाइक सवार युवक ने लोधपुरवा गांव की छात्रा गीतांजलि (12) पुत्री वीरेंद्र, कमोली की रोली (10) पुत्री रंजीत व इनकी शिक्षिका विभा को भी चपेट में ले लिया। इसमें तीनों घायल हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर दोनों छात्राओं व शिक्षिका को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां से गीतांजलि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जान गंवाने वाले सीताराम के पांच पुत्री व एक पुत्र है। एक पुत्री की शादी हुई है, बाकी सभी पढ़ाई कर रहे है। सीताराम परिवार में अकेले कमाने वाले थे। वह साइकिल से गांव में फेरी लगाकर सब्जी बेचते थे।
ट्रक की भिड़ंत से कार सवार पांच लोग घायल
कोटवासड़क (बाराबंकी)। रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार में सवार दो बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी कौशल वर्मा पत्नी प्रीति, पुत्र देवांश, रिश्तेदार राममूर्ति देवी व बुलंदशहर की महिला चंचल के साथ कार से अयोध्या से वापस बाराबंकी की ओर लौट रहे थे। दिलोना बाई के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। घायल कौशल ने बताया कि सभी लोग उन्नाव जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान सभी अयोध्या दर्शन करके लौट रहे थे। (संवाद)