{"_id":"64f4e4edff63eae2b70d9f87","slug":"dead-body-of-missing-youth-found-in-drain-barabanki-news-c-315-1-brp1007-3800-2023-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: नाले में मिला लापता युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: नाले में मिला लापता युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 04 Sep 2023 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। कोतवाली इलाके में रविवार को सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी सत्यनाम कनौजिया (40) शनिवार की शाम घर से निकला था। रात में घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रविवार को सुबह रानीपुर गांव के पास गोमती नदी में जाने वाले नाले में युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। सत्यनाम दिल्ली में नौकरी करता था तथा रक्षाबंधन पर 29 अगस्त को घर पहुंचा था। उसके परिवार में पत्नी श्रीकांती, पुत्री सलोनी (18), पुत्र शिवा (11) व शिवांश (9) हैं।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते घर से निकलने के बाद टीकाराम धाम के पास गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया था। सूचना पर सीओ जेएन अस्थाना, कोतवाल लालचंद्र सरोज ने पुलिस बल के साथ मौके पर छानबीन की और परिजनों से पूछताछ की। कोतवाल ने बताया कि कोई शिकायत नहीं मिली है। नशे की हालत में पानी में डूबने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी सत्यनाम कनौजिया (40) शनिवार की शाम घर से निकला था। रात में घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। रविवार को सुबह रानीपुर गांव के पास गोमती नदी में जाने वाले नाले में युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। सत्यनाम दिल्ली में नौकरी करता था तथा रक्षाबंधन पर 29 अगस्त को घर पहुंचा था। उसके परिवार में पत्नी श्रीकांती, पुत्री सलोनी (18), पुत्र शिवा (11) व शिवांश (9) हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते घर से निकलने के बाद टीकाराम धाम के पास गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया था। सूचना पर सीओ जेएन अस्थाना, कोतवाल लालचंद्र सरोज ने पुलिस बल के साथ मौके पर छानबीन की और परिजनों से पूछताछ की। कोतवाल ने बताया कि कोई शिकायत नहीं मिली है। नशे की हालत में पानी में डूबने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
