{"_id":"6947063ab6336cebfe02a72b","slug":"after-ct-scans-and-ultrasounds-x-rays-are-now-also-being-discontinued-barabanki-news-c-315-1-slko1014-154499-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड के बाद अब एक्सरे भी बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड के बाद अब एक्सरे भी बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजी की व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। यहां अल्ट्रासाउंड पहले से ही बंद है। पिछले एक सप्ताह से सीटी स्कैन मशीन भी खराब हो गई। शनिवार को एक्सरे मशीन एक घंटे चलने के बाद दगा दे गई। इससे जांच के लिए आए मरीज घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन मशीन सही नहीं हो पाई। इस कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा। मजबूरी में अपनी जेबें ढीली कर बाहर से जांच करानी पड़ी।
शनिवार को रामबहादुर, सेवक, विमला और रेनू एक्सरे रूम के बाहर बैठे दिखे। बताया कि डॉक्टर ने एक्सरे लिखा है, उसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां बैठे एक घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक नंबर नहीं आया।
इस बारे में टेक्नीशियन ने बताया कि 40 एक्सरे करने के बाद मशीन ने काम करना बंद कर दिया। मशीन सही करने के लिए इंजीनियर बुलाया गया, पर गड़बड़ी सही नहीं हो सकी। इसके बाद बाहर बैठे लोग निराश होकर लौट गए। वहीं कुछ लोगों ने बाहर से जाकर जांच कराई, क्योंकि उन्हें डाॅक्टर को दिखाकर दवा लेनी थी।
जिला अस्पताल में सितबंर से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि सीटी स्कैन और एक्सरे मशीन सही कराने के लिए इंजीनियर बुलाए गए हैं। रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं।
Trending Videos
शनिवार को रामबहादुर, सेवक, विमला और रेनू एक्सरे रूम के बाहर बैठे दिखे। बताया कि डॉक्टर ने एक्सरे लिखा है, उसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां बैठे एक घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक नंबर नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बारे में टेक्नीशियन ने बताया कि 40 एक्सरे करने के बाद मशीन ने काम करना बंद कर दिया। मशीन सही करने के लिए इंजीनियर बुलाया गया, पर गड़बड़ी सही नहीं हो सकी। इसके बाद बाहर बैठे लोग निराश होकर लौट गए। वहीं कुछ लोगों ने बाहर से जाकर जांच कराई, क्योंकि उन्हें डाॅक्टर को दिखाकर दवा लेनी थी।
जिला अस्पताल में सितबंर से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य ने बताया कि सीटी स्कैन और एक्सरे मशीन सही कराने के लिए इंजीनियर बुलाए गए हैं। रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं।
