{"_id":"6947007af34c83716e033bad","slug":"following-a-court-order-a-report-was-filed-against-nine-people-including-a-woman-for-assault-barabanki-news-c-315-1-slko1012-154495-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: अदालत के आदेश पर महिला समेत नौ लोगों पर मारपीट की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: अदालत के आदेश पर महिला समेत नौ लोगों पर मारपीट की रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनगर। क्षेत्र में करीब दो महीने पूर्व हुई मारपीट की घटना में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई थी।
कुर्मिन सिरकौली निवासी विश्राम ने न्यायालय में वाद दाखिल कर बताया कि नौ अक्टूबर को गांव के फौजदार, तहसीलदार, सुनील, भोला, अतुल, प्रकाश, राजेश, भगौती प्रसाद, सर्वेश एवं अनामिका ने रास्ते में उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। किसी तरह बचकर वह घर पहुंचा, लेकिन इसके बाद आरोपियों ने उसके घर पर धावा बोल दिया।
आरोप है कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की तथा महिलाओं से सोने के जेवरात छीन लिए। इस दौरान धारदार हथियार से भी हमला किया गया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान अवस्था में गिर पड़ा। मारपीट में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, लेकिन गंभीर मामला होने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
रामनगर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महिला समेत नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
संवाद।
Trending Videos
कुर्मिन सिरकौली निवासी विश्राम ने न्यायालय में वाद दाखिल कर बताया कि नौ अक्टूबर को गांव के फौजदार, तहसीलदार, सुनील, भोला, अतुल, प्रकाश, राजेश, भगौती प्रसाद, सर्वेश एवं अनामिका ने रास्ते में उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। किसी तरह बचकर वह घर पहुंचा, लेकिन इसके बाद आरोपियों ने उसके घर पर धावा बोल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की तथा महिलाओं से सोने के जेवरात छीन लिए। इस दौरान धारदार हथियार से भी हमला किया गया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान अवस्था में गिर पड़ा। मारपीट में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, लेकिन गंभीर मामला होने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
रामनगर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महिला समेत नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
संवाद।
