{"_id":"681d008eedcdfb63e50e8518","slug":"dharm-yatra-reached-bodhni-learning-to-adopt-vegetarianism-barabanki-news-c-315-1-brp1004-138913-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बोधनी पहुंची धर्म यात्रा, शाकाहार अपनाने की सीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बोधनी पहुंची धर्म यात्रा, शाकाहार अपनाने की सीख
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 09 May 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
घुंघटेर (बाराबंकी)। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज महराज अपनी 57 दिवसीय शाकाहार-सदाचार धर्म यात्रा में ग्राम बोधनी पहुंचे। स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ फूलमाला पहनाने के बाद आरती उतार कर, उनका स्वागत किया।
स्वागत के बाद हुए सत्संग में संत पंकज महराज ने कहा कि मनुष्य में विवेक जागृत होता है, संस्कार जागते हैं। सत्संग अपराध व बुरे कर्मों से सभी को बचाता है। उन्होंने सभी से सदाचार के साथ शाकाहार अपनाने का आह्वान किया। बताया कि जिस प्रकार पारस पत्थर के संसर्ग से लोहा कंचन बन जाता है। ठीक उसी प्रकार का परिवर्तन मानव प्राणी में सत्संग वचनों से होता है।
कहा कि शाकाहार व नशा त्याग को आवश्यक बताते हुए कहा कि शराब समस्त अपराधों की जननी है, इससे बचें और समाज को भी बचाएं। उन्होंने 17 से 21 मई तक मथुरा स्थित जयगुरुदेव आश्रम में होने वाले वार्षिक भंडारा-सत्संग में शामिल होने का आमंत्रण भी मौजूद श्रद्धालुओं को दिया। इस मौके पर रामचंद्र यादव, तेज बहादुर, रामस्वरूप गुप्ता, शैलेंद्र यादव, अनिल वर्मा प्रमोद कुमार, रामसेवक आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
स्वागत के बाद हुए सत्संग में संत पंकज महराज ने कहा कि मनुष्य में विवेक जागृत होता है, संस्कार जागते हैं। सत्संग अपराध व बुरे कर्मों से सभी को बचाता है। उन्होंने सभी से सदाचार के साथ शाकाहार अपनाने का आह्वान किया। बताया कि जिस प्रकार पारस पत्थर के संसर्ग से लोहा कंचन बन जाता है। ठीक उसी प्रकार का परिवर्तन मानव प्राणी में सत्संग वचनों से होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि शाकाहार व नशा त्याग को आवश्यक बताते हुए कहा कि शराब समस्त अपराधों की जननी है, इससे बचें और समाज को भी बचाएं। उन्होंने 17 से 21 मई तक मथुरा स्थित जयगुरुदेव आश्रम में होने वाले वार्षिक भंडारा-सत्संग में शामिल होने का आमंत्रण भी मौजूद श्रद्धालुओं को दिया। इस मौके पर रामचंद्र यादव, तेज बहादुर, रामस्वरूप गुप्ता, शैलेंद्र यादव, अनिल वर्मा प्रमोद कुमार, रामसेवक आदि उपस्थित रहे।