{"_id":"681bb95b92b6072e9d01d69c","slug":"district-on-high-alert-stations-and-trains-inspected-surveillance-through-drones-barabanki-news-c-315-1-brp1006-138879-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हाई अलर्ट पर जिला, खंगाला स्टेशन व ट्रेने, ड्रोन से निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हाई अलर्ट पर जिला, खंगाला स्टेशन व ट्रेने, ड्रोन से निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 08 May 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बाराबंकी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह सक्रिय व सर्तक नजर आए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन व ट्रेनों को खंगालने के साथ ही गड़बड़ी रोकने के लिए ड्रोन से नजर रखी गई।
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों की हलचल बढ़ी रही। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। प्लेटफार्म पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं। हर आने-जाने वाली ट्रेन की बारीकी से तलाशी ली जा रही थी। पुलिसकर्मी यात्रियों के सामान की जांच कर रहे थे। पूछताछ के दौरान कुछ यात्रियों में घबराहट दिख रही थी लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सभी ने जांच में पूरा सहयोग किया।
सिर्फ स्टेशन ही नहीं, बल्कि शहर के संवेदनशील इलाकों में भी ड्रोन से कड़ी निगरानी रखी गई। सुरक्षा निगरानी की कमान एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने खुद संभाली। एसपी ने सोशल मीडिया पर युद्ध से संबंधित फर्जी वीडियो और अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
अस्पताल की तैयारियां भी परखी
पूर्वाभ्यास के दौरान जिला अस्पताल में भी हलचल तेज थी। सीएमएस ने डॉक्टरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा चाक-चौबंद रही। हैदरगढ़, रामसनेहीघाट, फतेहपुर, असंद्रा, जैदपुर, सफदरगंज और मसौली में पुलिस गश्त करती दिखी।
विज्ञापन
Trending Videos
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों की हलचल बढ़ी रही। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। प्लेटफार्म पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं। हर आने-जाने वाली ट्रेन की बारीकी से तलाशी ली जा रही थी। पुलिसकर्मी यात्रियों के सामान की जांच कर रहे थे। पूछताछ के दौरान कुछ यात्रियों में घबराहट दिख रही थी लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सभी ने जांच में पूरा सहयोग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर्फ स्टेशन ही नहीं, बल्कि शहर के संवेदनशील इलाकों में भी ड्रोन से कड़ी निगरानी रखी गई। सुरक्षा निगरानी की कमान एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने खुद संभाली। एसपी ने सोशल मीडिया पर युद्ध से संबंधित फर्जी वीडियो और अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
अस्पताल की तैयारियां भी परखी
पूर्वाभ्यास के दौरान जिला अस्पताल में भी हलचल तेज थी। सीएमएस ने डॉक्टरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा चाक-चौबंद रही। हैदरगढ़, रामसनेहीघाट, फतेहपुर, असंद्रा, जैदपुर, सफदरगंज और मसौली में पुलिस गश्त करती दिखी।