{"_id":"681d014f4169ed61d10abe07","slug":"eight-more-buses-stopped-operating-after-the-contract-ended-barabanki-news-c-315-1-brp1005-138908-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: अनुबंध खत्म होने से आठ और बसों का संचालन बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: अनुबंध खत्म होने से आठ और बसों का संचालन बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 09 May 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बाराबंकी। परिवहन निगम के बेड़े में संचालित अनुबंधित बसों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है। अनुबंध समाप्त होने के कारण विभिन्न रूटों पर संचालित बसों की संख्या में कमी सहालग के सीजन में यात्रियाें पर भारी पड़ रही है। बृहस्पतिवार को गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को घंटों बस का इंतजार कर परेशानी उठानी पड़ी। मजबूरी में गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को डग्गामार व निजी वाहनों से मुंहमांगा किराया चुका कर सफर करने को विवश होना पड़ा।
अनुबंध खत्म होने के कारण विभिन्न रूटों पर संचालित अनुबंधित बसों की संख्या अब 87 से घटकर 79 रह गई है। बृहस्पतिवार को दोपहर में लखनऊ, फतेहपुर, हैदरगढ़ जाने के लिए यात्रियों को बस स्टेशन पर बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ा। तेज धूप में सड़क किनारे बसों के आने का इंतजार करते यात्री परेशानहाल दिखे। पूछताछ काउंटर से भी बसों के आने-जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। लंबे इंतजार के बाद भी जो बसें स्टेशन पर पहुंच रही थीं, उनमें सीट पाने के लिए यात्रियों को धक्कामुक्की करने की परेशानी उठाना पड़ रही थी। एआरएम जमीला खातून ने बताया कि अनुबंध समाप्त होने से बसों की संख्या घटी है। इससे यात्रियों को होने वाली परेशानी की बाबत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बसों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।
धूल फांक रही डबलडेकर बसें
लखनऊ-बाराबंकी के बीच चलने वाली इलेक्ट्रानिक्स डबलडेकर बसों के संचालन की स्वीकृति मिलने के साथ ही जिले को सात बसें आवंटित हो चुकी हैं। बसों की चार्जिग के लिए छह मशीनें भी आ चुकी हैं। पॉवर कार्पोरेशन द्वारा सर्वे कर चार्जिंग स्टेशन को क्रियाशील बनाने का खर्च विवरण भी दे दिया गया है। इसके बावजूद एनओसी, टीआर की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण यह बसें वर्कशाप में खड़ी धूल फांक रही हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
अनुबंध खत्म होने के कारण विभिन्न रूटों पर संचालित अनुबंधित बसों की संख्या अब 87 से घटकर 79 रह गई है। बृहस्पतिवार को दोपहर में लखनऊ, फतेहपुर, हैदरगढ़ जाने के लिए यात्रियों को बस स्टेशन पर बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ा। तेज धूप में सड़क किनारे बसों के आने का इंतजार करते यात्री परेशानहाल दिखे। पूछताछ काउंटर से भी बसों के आने-जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। लंबे इंतजार के बाद भी जो बसें स्टेशन पर पहुंच रही थीं, उनमें सीट पाने के लिए यात्रियों को धक्कामुक्की करने की परेशानी उठाना पड़ रही थी। एआरएम जमीला खातून ने बताया कि अनुबंध समाप्त होने से बसों की संख्या घटी है। इससे यात्रियों को होने वाली परेशानी की बाबत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बसों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धूल फांक रही डबलडेकर बसें
लखनऊ-बाराबंकी के बीच चलने वाली इलेक्ट्रानिक्स डबलडेकर बसों के संचालन की स्वीकृति मिलने के साथ ही जिले को सात बसें आवंटित हो चुकी हैं। बसों की चार्जिग के लिए छह मशीनें भी आ चुकी हैं। पॉवर कार्पोरेशन द्वारा सर्वे कर चार्जिंग स्टेशन को क्रियाशील बनाने का खर्च विवरण भी दे दिया गया है। इसके बावजूद एनओसी, टीआर की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण यह बसें वर्कशाप में खड़ी धूल फांक रही हैं।