{"_id":"6924ab9af2cdaacf060b3377","slug":"fertilizer-will-not-be-sold-after-8-pm-barabanki-news-c-315-1-slko1014-152601-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: रात आठ बजे के बाद नहीं बेची जाएगी खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: रात आठ बजे के बाद नहीं बेची जाएगी खाद
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने सोमवार को कई बीज बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया कि एल-1 पीओएस मशीन में नया वर्जन 3.3.1 टीएमएस सर्वर से कार्य किया जाना है। अब नई व्यवस्था जियो फेसिंग लागू हो रही है। इसलिए कोई भी विक्रेता रात आठ बजे के बाद खाद की बिक्री नहीं करेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मशीन में अक्षांश और देशांतर फीड हो जाने के बाद यह निर्धारित परिधि के बाहर कार्य नहीं करेगी। बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडारों पर गेहूं बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जा रहा है। यदि किसी केंद्र पर बीज नहीं मिल रहा है तो वे सफेदाबाद, असंद्रा, मसौली, मलपुर, अरसंडा, छेदा, पकरियापुर तथा खेवली, टिकैतनगर, हरख, बरौली मलिक, त्यागीदास कुटी, अनियारी शुकुल बाजार रोड, मंगलपुर चौराहा और जगदीशपुर खजुरी स्थित केंद्रों से 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज खरीद सकते हैं। इस दौरान उन्होंने त्रिवेदीगंज ब्लॉक स्थित मंगलपुर और हरख ब्लॉक स्थित बरौली मलिक केंद्र का भी जायजा लिया। जहां पर बीज उपलब्ध मिला।
Trending Videos
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मशीन में अक्षांश और देशांतर फीड हो जाने के बाद यह निर्धारित परिधि के बाहर कार्य नहीं करेगी। बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडारों पर गेहूं बीज का वितरण 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जा रहा है। यदि किसी केंद्र पर बीज नहीं मिल रहा है तो वे सफेदाबाद, असंद्रा, मसौली, मलपुर, अरसंडा, छेदा, पकरियापुर तथा खेवली, टिकैतनगर, हरख, बरौली मलिक, त्यागीदास कुटी, अनियारी शुकुल बाजार रोड, मंगलपुर चौराहा और जगदीशपुर खजुरी स्थित केंद्रों से 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज खरीद सकते हैं। इस दौरान उन्होंने त्रिवेदीगंज ब्लॉक स्थित मंगलपुर और हरख ब्लॉक स्थित बरौली मलिक केंद्र का भी जायजा लिया। जहां पर बीज उपलब्ध मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन