{"_id":"68c723ca8fd66bebc600fc44","slug":"overbridge-will-be-built-on-kesripur-railway-crossing-barabanki-news-c-315-1-slko1012-147683-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
विज्ञापन

केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहा मिट्टी के परीक्षण कार्य।
- फोटो : केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहा मिट्टी के परीक्षण कार्य।
विज्ञापन
रामनगर। श्रीलोधेश्वर महादेव की नगरी में प्रस्तावित महादेवा कॉरिडोर निर्माण के साथ ही यहां तक पहुंचने का रास्ता भी आसन हो जाएगा। केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से जूझने वाले लोगों को निजात मिलेगी। इसके लिए रेल मंत्रालय ने रेलवे क्रॉसिंग पर टू-लेन ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण को मंजूरी दी है। आरओबी निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था ने कवायद भी शुरू कर दी है। 130 फीट गहरी मिट्टी के परीक्षण का कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि बहुत जल्द आरओबी का निर्माण शुरू हो जाएगा।
लखनऊ-गोंडा रूट पर काफी संख्या में ट्रेनों के संचालन के चलते कभी-कभी लगातार क्रॉसिंग बंद रहती है। इससे लोगों को आधे घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करने के बाद जाम से जूझना पड़ता है, यह समस्या प्रतिदिन की है। इसी के साथ लखनऊ-गोंडा रूट के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। तीसरी लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक का काफी दबाव बढ़ेगा। इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है।
यह रेलवे क्रॉसिंग महादेवा रोड पर स्थित है। ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों के साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए महादेवा आने वाले श्रद्धालुओं को भी बहुत सहूलियत मिलेगी। आरओबी का निर्माण शुरू होने से पहले मिट्टी परीक्षण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में 20 कर्मचारी लगे हैं। 130 फीट तक खोदाई कर मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं। इनकी जांच लखनऊ की लैब में होगी। मिट्टी के परीक्षण के साथ ही आरओबी के लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है।
24 घंटे में गुजरती हैं 150 ट्रेनें
लखनऊ-गोंडा रेल खंड पर स्थित क्रॉसिंग संख्या 303 (केसरीपुर) से 24 घंटे में औसतन 150 ट्रेनें गुजरती हैं। इस तरह देखा जाए तो इन ट्रेनों के गुजरने के दौरान करीब 130 बार फाटक बंद करना और खोलना पड़ता है। ओवरब्रिज बनने के बाद इस फाटक को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
केसरीपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने से विकास काे गति मिलेगी, वहीं आवागमन और सुगम होगा।
-सतीश चंद्र शर्मा, राज्यमंत्री

Trending Videos
लखनऊ-गोंडा रूट पर काफी संख्या में ट्रेनों के संचालन के चलते कभी-कभी लगातार क्रॉसिंग बंद रहती है। इससे लोगों को आधे घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करने के बाद जाम से जूझना पड़ता है, यह समस्या प्रतिदिन की है। इसी के साथ लखनऊ-गोंडा रूट के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। तीसरी लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक का काफी दबाव बढ़ेगा। इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह रेलवे क्रॉसिंग महादेवा रोड पर स्थित है। ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों के साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए महादेवा आने वाले श्रद्धालुओं को भी बहुत सहूलियत मिलेगी। आरओबी का निर्माण शुरू होने से पहले मिट्टी परीक्षण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में 20 कर्मचारी लगे हैं। 130 फीट तक खोदाई कर मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं। इनकी जांच लखनऊ की लैब में होगी। मिट्टी के परीक्षण के साथ ही आरओबी के लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है।
24 घंटे में गुजरती हैं 150 ट्रेनें
लखनऊ-गोंडा रेल खंड पर स्थित क्रॉसिंग संख्या 303 (केसरीपुर) से 24 घंटे में औसतन 150 ट्रेनें गुजरती हैं। इस तरह देखा जाए तो इन ट्रेनों के गुजरने के दौरान करीब 130 बार फाटक बंद करना और खोलना पड़ता है। ओवरब्रिज बनने के बाद इस फाटक को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
केसरीपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने से विकास काे गति मिलेगी, वहीं आवागमन और सुगम होगा।
-सतीश चंद्र शर्मा, राज्यमंत्री