{"_id":"68c4740b171036a22d058fa8","slug":"registration-on-samarth-portal-is-mandatory-to-appear-in-the-exam-barabanki-news-c-315-1-brp1005-147554-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: परीक्षा देने के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: परीक्षा देने के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले यूजी व पीजी के विद्यार्थियों के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पोर्टल पर पंजीकरण न कराने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया वर्तमान में अंतिम दौर में है।
समर्थ पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए छात्रों के पंजीकरण, प्रवेश और सेवाओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक है। किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने के लिए इस प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है। यह पोर्टल नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उपयोग किया जा रहा है।
स्नातक व परास्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। बहुत से छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के बाद समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित होना पड़ेगा। डॉॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार ने बताया कि उच्च शिक्षा को डिजिटल, पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए समर्थ पोर्टल को लागू किया गया है।
उन्होंने बताया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना छात्रों की अकादमिक प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा है, जो उन्हें विश्वविद्यालय में दाखिला लेने और आगामी परीक्षाओं में भाग लेने की अनुमति देता है। विद्यार्थियों को इस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सेदारी के लिए पात्र होंगे।

Trending Videos
समर्थ पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए छात्रों के पंजीकरण, प्रवेश और सेवाओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक है। किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने के लिए इस प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है। यह पोर्टल नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उपयोग किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्नातक व परास्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। बहुत से छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के बाद समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित होना पड़ेगा। डॉॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार ने बताया कि उच्च शिक्षा को डिजिटल, पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए समर्थ पोर्टल को लागू किया गया है।
उन्होंने बताया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना छात्रों की अकादमिक प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा है, जो उन्हें विश्वविद्यालय में दाखिला लेने और आगामी परीक्षाओं में भाग लेने की अनुमति देता है। विद्यार्थियों को इस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सेदारी के लिए पात्र होंगे।