{"_id":"65906dbcea9961b68307bed3","slug":"school-van-caught-fire-barabanki-news-c-315-1-brp1006-10668-2023-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: स्कूली वैन में लगी आग, शीशा तोड़कर निकले लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: स्कूली वैन में लगी आग, शीशा तोड़कर निकले लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 31 Dec 2023 12:51 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सफदरगंज (बाराबंकी)। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर शनिवार को सुबह बाराबंकी की ओर जा रही स्कूली वैन में आग लग गई। वैन में धुआं भरते देख अंदर बैठे लोग हड़बड़ाहट में शीशा तोड़कर बाहर निकले।
अयोध्या जिले के मवई स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल की वैन की सर्विस कराने के लिए मवई के ही रायपुर गांव निवासी परवीन वर्मा, साहिल, पप्पू व रंजीत वैन में सवार होकर बाराबंकी जा रहे थे। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे उधौली स्थित पेट्रोल पंप के पास अचानक शाॅर्ट सर्किट हाेने से वैन में आग लग गई। चलती वैन में तेजी से धुआं भर गया। इस पर चालक साहिल ने तत्काल वैन हाईवे किनारे खड़ी कर दी।
धुआं इतनी तेजी से भरा कि गेट खोलने का ध्यान नहीं रहा। चारों लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले। तब तक पेट्रोल पंप कर्मी व राहगीर आ गए। आननफानन अहमदपुर के टोल प्लाजा पर खड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पाया। वैन को आग का गोला बनने से बचा लिया गया। लेकिन सबका यही कहना था कि अगर वैन में बच्चे होते तो क्या होता। एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से वैन में आग लगी थी।

Trending Videos
अयोध्या जिले के मवई स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल की वैन की सर्विस कराने के लिए मवई के ही रायपुर गांव निवासी परवीन वर्मा, साहिल, पप्पू व रंजीत वैन में सवार होकर बाराबंकी जा रहे थे। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे उधौली स्थित पेट्रोल पंप के पास अचानक शाॅर्ट सर्किट हाेने से वैन में आग लग गई। चलती वैन में तेजी से धुआं भर गया। इस पर चालक साहिल ने तत्काल वैन हाईवे किनारे खड़ी कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुआं इतनी तेजी से भरा कि गेट खोलने का ध्यान नहीं रहा। चारों लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले। तब तक पेट्रोल पंप कर्मी व राहगीर आ गए। आननफानन अहमदपुर के टोल प्लाजा पर खड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पाया। वैन को आग का गोला बनने से बचा लिया गया। लेकिन सबका यही कहना था कि अगर वैन में बच्चे होते तो क्या होता। एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से वैन में आग लगी थी।