सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   ...the story of heroism and valor began to be written on the soil

Barabanki News: ...माटी पर शौर्य पराक्रम की लिखने की शुरू कहानी की

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Tue, 30 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
...the story of heroism and valor began to be written on the soil
विज्ञापन
बाराबंकी। हरख ब्लॉक के दियानत नगर में रविवार रात को सप्तर्षि संस्थानम् ट्रस्ट द्वारा प्रथम विश्व युद्ध के अमर बलिदानियों की स्मृति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्मारक पर 1008 दीप प्रज्वलित कर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
Trending Videos

कवि रामकिशोर तिवारी किशोर ने महाराणा प्रताप के शौर्य का चित्रण अपनी रचना में करते हुए पढ़ा, चेतक पर होकर सवार राणा ने जब अगवानी की, माटी पर शौर्य पराक्रम की लिखने की शुरू कहानी की।
विज्ञापन
विज्ञापन

योगेश चौहान ने पढ़ा पर्यावरण पर चिंतन करते हुए पढ़ा, कुछ बगीचे भर गए हैं फूल से, कुछ बाग में न खिल सकी कोई कली।
हास्य कवि अमित अनपढ़ ने शिक्षित लोगोें द्वारा गैर जिम्मेदाराना बातें करने पर व्यंग्य करते हुए पढ़ा, अनपढ़ पढ़े-लिखों की तरह काम कर रहे, पढ़े-लिखे इस देश को बदनाम कर रहे।
रोहित सिरफिरा, सीताकांत स्वयंभू, संध्या त्रिपाठी, गीतकार अमन सोनी, मिर्जापुर से आईं कवयित्री प्रीति, हरदोई से आए कवि प्रांजुल अस्थाना व कवि शिवा ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
इससे पहले मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ल, विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश आशुतोष तिवारी एवं भाजपा नेत्री लज्जा चतुर्वेदी, अखिलेश चतुर्वेदी, सुरेंद्र नाथ शुक्ल आदि ने स्मारक पर 1008 दीप ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रज्वलित किए।
इन्हें मिला सम्मान---

प्रथम विश्व युद्ध के बलिदानी हौसला प्रसाद सिंह राठौर की स्मृति में साहित्य शिरोमणि सम्मान युवा गीतकार अमन सोनी को, बलिदानी मन्नालाल शर्मा की स्मृति में साहित्य भूषण सम्मान कवयित्री संध्या त्रिपाठी को, त्रिभुवन दत्त मिश्र की स्मृति में राष्ट्र गौरव सम्मान न्यायाधीश आशुतोष तिवारी को प्रदान किया गया। जेपीएम गुरुकुल एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं देशभक्ति के कार्यक्रम किए गए। बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी, संजय चतुर्वेदी, पंकज गुप्ता पंकी, डीके शुक्ल, हेमंत मिश्र, अनुराग शुक्ल, देवेश तिवारी, आलोक तिवारी, सुनीत अवस्थी, कन्हैयालाल मिश्र व राधाकांत शुक्ल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed