{"_id":"6952e9002b26d2bc100857f8","slug":"the-thugs-broke-into-the-hospital-and-beat-up-the-doctor-barabanki-news-c-315-1-brp1006-155141-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: मनबढ़ों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: मनबढ़ों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। शहर के लखपेड़ाबाग चौराहे स्थित बच्चों के एक निजी अस्पताल में घुसकर कुछ लोगों ने अस्पताल के संचालक डॉ. सुहेल को उनके केबिन में पीटा। चार दिन पहले हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर दो लोगों को नामजद करते अन्य अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को जांच शुरू की।
अस्पताल संचालक डॉ. सुहेल के अनुसार, 26 दिसंबर की शाम करीब 4:50 बजे अस्पताल के नंबर पर अज्ञात कॉल आए, जिनमें डॉक्टर की मौजूदगी और अस्पताल का पता पूछा गया। इसके कुछ ही देर बाद कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर के केबिन में जाकर बातचीत के बहाने बैठ गए।
इसी दौरान अन्य लोग भी जबरन अंदर घुस आए और देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू हो गई। दोनाें आपस में खुद को गुलवेज व अलीम भाई कहकर संबोधित कर रहे थे और खुद को सपा नेता बताया। डॉक्टर के विरोध करने पर आरोपियों ने कुर्सी पर बैठे-बैठे उनके साथ मारपीट की।
शोर सुनकर स्टाफ पहुंचा, लेकिन एक आरोपी ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया। जाते समय आरोपियों ने डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ का प्रयास किया। डॉक्टर के मुताबिक, आरोपी काली रंग की फॉर्च्यूनर से आए थे। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
Trending Videos
अस्पताल संचालक डॉ. सुहेल के अनुसार, 26 दिसंबर की शाम करीब 4:50 बजे अस्पताल के नंबर पर अज्ञात कॉल आए, जिनमें डॉक्टर की मौजूदगी और अस्पताल का पता पूछा गया। इसके कुछ ही देर बाद कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर के केबिन में जाकर बातचीत के बहाने बैठ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान अन्य लोग भी जबरन अंदर घुस आए और देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू हो गई। दोनाें आपस में खुद को गुलवेज व अलीम भाई कहकर संबोधित कर रहे थे और खुद को सपा नेता बताया। डॉक्टर के विरोध करने पर आरोपियों ने कुर्सी पर बैठे-बैठे उनके साथ मारपीट की।
शोर सुनकर स्टाफ पहुंचा, लेकिन एक आरोपी ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया। जाते समय आरोपियों ने डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ का प्रयास किया। डॉक्टर के मुताबिक, आरोपी काली रंग की फॉर्च्यूनर से आए थे। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
