{"_id":"696e8fdaa26c717ec30ec2fa","slug":"they-demanded-three-lakh-rupees-threatening-to-leak-obscene-videos-barabanki-news-c-315-1-brp1006-156752-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे तीन लाख मांगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे तीन लाख मांगे
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 20 Jan 2026 01:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धौर। कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपनी प्रेम विवाह करने वाली बहन के पति पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
युवक, जो भाजपा के एक फ्रंटल संगठन में पदाधिकारी है, ने पुलिस को बताया कि करीब 12 साल पहले उसकी बहन लखनऊ जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ चली गई थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी और तभी से परिवार ने अपनी बेटी से सभी संबंध समाप्त कर लिए थे। हालांकि, पिछले एक सप्ताह से युवक और उसकी मां के मोबाइल फोन पर लगातार कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाला व्यक्ति धमकी दे रहा था कि यदि तीन लाख रुपये नहीं दिए गए तो उसकी बहन के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।
धमकी भरे कॉल के बाद युवक ने चार दिन पहले फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर चेतावनी दी थी कि यदि उसके परिवार को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी कोठी पुलिस की होगी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कोठी एसएचओ अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवती से भी जल्द ही बयान लिए जाएंगे, ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
Trending Videos
युवक, जो भाजपा के एक फ्रंटल संगठन में पदाधिकारी है, ने पुलिस को बताया कि करीब 12 साल पहले उसकी बहन लखनऊ जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ चली गई थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी और तभी से परिवार ने अपनी बेटी से सभी संबंध समाप्त कर लिए थे। हालांकि, पिछले एक सप्ताह से युवक और उसकी मां के मोबाइल फोन पर लगातार कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाला व्यक्ति धमकी दे रहा था कि यदि तीन लाख रुपये नहीं दिए गए तो उसकी बहन के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
धमकी भरे कॉल के बाद युवक ने चार दिन पहले फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर चेतावनी दी थी कि यदि उसके परिवार को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी कोठी पुलिस की होगी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कोठी एसएचओ अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवती से भी जल्द ही बयान लिए जाएंगे, ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
