{"_id":"681cffe0a1e194c83f02a155","slug":"three-people-including-a-girl-and-a-woman-died-and-four-were-injured-in-accidents-barabanki-news-c-315-1-brp1006-138932-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हादसों में बच्ची व महिला के साथ तीन की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हादसों में बच्ची व महिला के साथ तीन की मौत, चार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 09 May 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बाराबंकी। रामसनेहीघाट, काेठी व हैदरगढ़ क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक मासूम बच्ची, महिला व एक युवक की मौत हो गई। साथ ही दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। हादसों की सूचना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा रहा।
कोठी थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव निवासी उषा देवी (47) बुधवार देर शाम अपने बेटे सूरज के साथ बाइक से कपड़े खरीदने भानमऊ कस्बे आई थीं। हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर भानमऊ के ही पास अचानक सामने गोवंशीय मवेशी आ जाने से सूरज ने बचाव के लिए बाइक में ब्रेक लगाया। इससे लगे झटके के कारण पीछे बैठी उषा देवी सिर के बल सड़क पर गिर पड़ीं। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक चला रहा पुत्र सूरज भी घायल है। सूरज का हाल ही में सिपाही पद पर चयन हुआ है। मां की मौत से सूरज बदहवास है।
उरामसनेहीघाट के लम्बउवा गांव निवासी राहुल (30), बुधवार देर शाम पत्नी शालनी (28), बेटा कृष्णा (8) और बेटी राधा (6) के साथ बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सिद्धौर मार्ग पर थोरथिया बाजार के निकट मोहम्मदपुर कीरतपुर गांव के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सिर में चोट आने से पुत्री राधा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल, कृष्णा व शालिनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकअप सवार मौके से भाग निकला। वहीं, जिला अंबेडकरनगर के उस्मापुर निवासी ठाकुरदीन के पुत्र आनंद (22) लखनऊ से स्कूटी से घर जा रहे थे। हैदरगढ़ क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तारागंज गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास कोई आईडी नहीं होने से पहले पहचान नहीं हुई कुछ समय बाद फोन से काल आने पर परिजनों से वार्ता कर पुलिस मृतक की पहचान कर सकी।
विज्ञापन
Trending Videos
कोठी थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव निवासी उषा देवी (47) बुधवार देर शाम अपने बेटे सूरज के साथ बाइक से कपड़े खरीदने भानमऊ कस्बे आई थीं। हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर भानमऊ के ही पास अचानक सामने गोवंशीय मवेशी आ जाने से सूरज ने बचाव के लिए बाइक में ब्रेक लगाया। इससे लगे झटके के कारण पीछे बैठी उषा देवी सिर के बल सड़क पर गिर पड़ीं। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक चला रहा पुत्र सूरज भी घायल है। सूरज का हाल ही में सिपाही पद पर चयन हुआ है। मां की मौत से सूरज बदहवास है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उरामसनेहीघाट के लम्बउवा गांव निवासी राहुल (30), बुधवार देर शाम पत्नी शालनी (28), बेटा कृष्णा (8) और बेटी राधा (6) के साथ बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सिद्धौर मार्ग पर थोरथिया बाजार के निकट मोहम्मदपुर कीरतपुर गांव के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सिर में चोट आने से पुत्री राधा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल, कृष्णा व शालिनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकअप सवार मौके से भाग निकला। वहीं, जिला अंबेडकरनगर के उस्मापुर निवासी ठाकुरदीन के पुत्र आनंद (22) लखनऊ से स्कूटी से घर जा रहे थे। हैदरगढ़ क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तारागंज गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास कोई आईडी नहीं होने से पहले पहचान नहीं हुई कुछ समय बाद फोन से काल आने पर परिजनों से वार्ता कर पुलिस मृतक की पहचान कर सकी।