{"_id":"6935e32db35325c9e60bcadb","slug":"tractor-hits-pole-disrupts-power-supply-to-80-villages-for-13-hours-barabanki-news-c-315-1-brp1005-153493-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा खंभा, 13 घंटे ठप रही 80 गांवों की बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा खंभा, 13 घंटे ठप रही 80 गांवों की बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 08 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटवाधाम। कोटवाधाम से कोटवा सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर शनिवार देर रात अमनियापुर गांव के पास बिजली की मुख्य लाइन के खंभे से टकरा गया, जिससे खंभा टूट गया। इससे क्षेत्र के 80 गांवों की बिजली आपूर्ति 13 घंटे के लिए ठप रही। करीब दो लाख आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। घटना के समय बिजली आपूर्ति चालू थी। गनीमत रही कि तार टूटकर नहीं गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
रामसनेहीघाट से कोटवाधाम उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार वाट की हाईटेंशन लाइन अमनियापुर गांव के पास से गुजरती है। शनिवार रात करीब 11 बजे गन्ना का ट्राला सनावा सेंटर पर छोड़कर ट्रैक्टर चालक पृथ्वीपाल अपने दो अन्य साथियों के साथ लौट रहा था। अमनियापुर गांव के पहले तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे खंभा टूट गया। इसके चलते कोटवाधाम, अमनियापुर, तासीपुर, आरियामऊ, रानीकटरा, बिबियापुर, गोपालपुर, पत्तीपुर, सरायरज्जन, हराहरी, सनावा, मरौचा, कोठीडीहा, माफी, टूटरु, रानीपुरवा, सेवराहा सहित करीब 80 गांवों की बिजली गुल हो गई।
चालक जैदपुर थाना क्षेत्र के कोर्टपूरवा पृथ्वीपाल व अभय आनंद ट्रैक्टर पर सवार थे। खंभे से टकराने के बाद चालक पृथ्वीपाल को गंभीर चोटें आईं, वहीं अन्य दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं। घायल पृथ्वीपाल को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को बदोसराय पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसडीओ रामसनेहीघाट राजवीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से खंभा टूटा था। नया खंभा लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी गई है। चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जेई को दिए गए हैं।
Trending Videos
रामसनेहीघाट से कोटवाधाम उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार वाट की हाईटेंशन लाइन अमनियापुर गांव के पास से गुजरती है। शनिवार रात करीब 11 बजे गन्ना का ट्राला सनावा सेंटर पर छोड़कर ट्रैक्टर चालक पृथ्वीपाल अपने दो अन्य साथियों के साथ लौट रहा था। अमनियापुर गांव के पहले तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे खंभा टूट गया। इसके चलते कोटवाधाम, अमनियापुर, तासीपुर, आरियामऊ, रानीकटरा, बिबियापुर, गोपालपुर, पत्तीपुर, सरायरज्जन, हराहरी, सनावा, मरौचा, कोठीडीहा, माफी, टूटरु, रानीपुरवा, सेवराहा सहित करीब 80 गांवों की बिजली गुल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक जैदपुर थाना क्षेत्र के कोर्टपूरवा पृथ्वीपाल व अभय आनंद ट्रैक्टर पर सवार थे। खंभे से टकराने के बाद चालक पृथ्वीपाल को गंभीर चोटें आईं, वहीं अन्य दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं। घायल पृथ्वीपाल को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को बदोसराय पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसडीओ रामसनेहीघाट राजवीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से खंभा टूटा था। नया खंभा लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी गई है। चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जेई को दिए गए हैं।