{"_id":"681d02f7fe2abc55dc00adf7","slug":"weather-changed-again-due-to-storm-and-rain-power-supply-disrupted-barabanki-news-c-315-1-brp1005-138916-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: आंधी-बारिश से फिर बदला मौसम, बिजली आपूर्ति ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: आंधी-बारिश से फिर बदला मौसम, बिजली आपूर्ति ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 09 May 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बाराबंकी। मौसम के बदले मिजाज ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बृहस्पतिवार को भोर में आई तेज आंधी और बारिश से जिले में कई स्थानों पर बिजली की सप्लाई लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। कई उपकेंद्रों की 33 केवी लाइनों में फाल्ट आने से करीब 625 गांवों की बिजली बाधित हो गई। कहीं पांच तो कहीं सात घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। इससे करीब डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित हुई। इस दौरान संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण मरम्मत कार्य में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। पॉवर कार्पोरेशन को रेगुलर व निजी कर्मचारियों की मदद से आपूर्ति बहाल करनी पड़ी।
आधे घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ा। बृहस्पतिवार भोर में आई तेज आंधी के कारण बड़ेल, बाल विहार, सरस्वती विहार मोहल्ले की बिजली आपूर्ति पांच घंटे बंद रही। कोटवाधाम क्षेत्र मेंं उपकेंद्र के अंतर्गत मियांगज गांव के पास मुख्य लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से कोटवाधाम, अमनियापुर, तासीपुर, जदवापुर, बल्लीपुर, रायपुर समेत 125 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। निजी कर्मचारियों कोे बुला कर किसी तरह सप्लाई शुरू कराई गई।
मसौली क्षेत्र में बधौली गांव के पास पेड़ की डाल तार पर गिर जाने से मसौली, सहादतगंज, सैदनपुर समेत 150 गांवों में पांच घंटे तक बिजली गुल रकी। हैदरगढ़ क्षेत्र में टाउन की सप्लाई पांच घंटे बाद बहाल हो सकी। ग्रामीण इलाकों में सात घंटे तक बिजली नहीं आई, जिससे डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित हुई। रामनगर में अंमोली, मनौरा, ददौरा, कंधरवाल, बीकनापुर, तेलवारी, रानीबाजार, खजुरिया, अमरा देवी समेत करीब 200 गांवों की बिजली बाधित रही।
वहीं, नगर पंचायत में चार घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। रामसनेहीघाट क्षेेत्र में 150 से अधिक गांवों की आपूर्ति सात घंटे तक बाधित रही। इससे दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई। अधीक्षण अभियंता राजबाला का कहना है कि फाल्ट का दुरुस्त कराकर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
आधे घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ा। बृहस्पतिवार भोर में आई तेज आंधी के कारण बड़ेल, बाल विहार, सरस्वती विहार मोहल्ले की बिजली आपूर्ति पांच घंटे बंद रही। कोटवाधाम क्षेत्र मेंं उपकेंद्र के अंतर्गत मियांगज गांव के पास मुख्य लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से कोटवाधाम, अमनियापुर, तासीपुर, जदवापुर, बल्लीपुर, रायपुर समेत 125 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। निजी कर्मचारियों कोे बुला कर किसी तरह सप्लाई शुरू कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मसौली क्षेत्र में बधौली गांव के पास पेड़ की डाल तार पर गिर जाने से मसौली, सहादतगंज, सैदनपुर समेत 150 गांवों में पांच घंटे तक बिजली गुल रकी। हैदरगढ़ क्षेत्र में टाउन की सप्लाई पांच घंटे बाद बहाल हो सकी। ग्रामीण इलाकों में सात घंटे तक बिजली नहीं आई, जिससे डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित हुई। रामनगर में अंमोली, मनौरा, ददौरा, कंधरवाल, बीकनापुर, तेलवारी, रानीबाजार, खजुरिया, अमरा देवी समेत करीब 200 गांवों की बिजली बाधित रही।
वहीं, नगर पंचायत में चार घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। रामसनेहीघाट क्षेेत्र में 150 से अधिक गांवों की आपूर्ति सात घंटे तक बाधित रही। इससे दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई। अधीक्षण अभियंता राजबाला का कहना है कि फाल्ट का दुरुस्त कराकर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई है।