{"_id":"681bb8f5089f23ca48010877","slug":"woman-came-into-police-custody-after-getting-married-from-bangladesh-barabanki-news-c-315-1-brp1006-138865-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: बांग्लादेश से ब्याह कर आई महिला पुलिस हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: बांग्लादेश से ब्याह कर आई महिला पुलिस हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 08 May 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फतेहपुर (बाराबंकी)। क्षेत्र के हसनपुर टांडा गांव में बांग्लादेश से ब्याह कर लाई गई एक महिला को अवैध तौर से रहने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके टूरिस्ट वीजा की अवधि खत्म हो जाने के बाद भी अवैध तरह से प्रवास करने के दौरान ही महिला ने एक बच्ची को जन्म भी दिया। बुधवार को हरकत में आई पुलिस महिला को हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर पहुंची। यहां आईबी व अन्य जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
हसनपुर टांडा निवासी मो. सलमान दुबई में नौकरी करता है। वर्ष 2023 में दुबई में ही उसकी दोस्ती बांग्लादेश निवासी एक युवक हुई। उसने सलमान से अपनी बहन आसमांउल खां शाह (27) से विवाह करने की बात कही। दुबई से बांग्लादेश पहुंच कर सलमान ने युवती से निकाह कर उसका टूरिस्ट वीजा बनवाकर भारत ले आया। 29 अगस्त 2023 को हसनपुर टांडा गांव में सलमान ने उससे फिर निकाह किया। जनवरी 2024 में युवती के वीजा की अवधि समाप्त हो गई। इसके बावजूद वह बांग्लादेश न लौटकर अवैध तरह से यहीं रहने लगी। दस माह पूर्व उसने एक एक पुत्री अजरा को भी जन्म दिया।
उधर, सलमान जनवरी 25 को वापस दुबई चला गया। तभी से युवती गांव में अपनी सास के साथ रह रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। मंगलवार को सीओ जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में हसनपुर टांडा पहुंची पुलिस टीम आसमाउल को अपने साथ कोतवाली ले आई। पूछताछ में पूरी धांधली का खुलासा हुआ।
दूतावास के निर्देशों को इंतजार
आसमांउल खां शाह बांग्लादेश के बी लाइन, बरुआ अड्डा, जिला कोमिला के निवासी रहमत अली की पुत्री है। महिला को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी दूतावास को दे दी है। आगे की कार्रवाई दूतावास के निर्देशानुसार होगी।
जगतराम कनौजिया, सीओ
विज्ञापन
Trending Videos
हसनपुर टांडा निवासी मो. सलमान दुबई में नौकरी करता है। वर्ष 2023 में दुबई में ही उसकी दोस्ती बांग्लादेश निवासी एक युवक हुई। उसने सलमान से अपनी बहन आसमांउल खां शाह (27) से विवाह करने की बात कही। दुबई से बांग्लादेश पहुंच कर सलमान ने युवती से निकाह कर उसका टूरिस्ट वीजा बनवाकर भारत ले आया। 29 अगस्त 2023 को हसनपुर टांडा गांव में सलमान ने उससे फिर निकाह किया। जनवरी 2024 में युवती के वीजा की अवधि समाप्त हो गई। इसके बावजूद वह बांग्लादेश न लौटकर अवैध तरह से यहीं रहने लगी। दस माह पूर्व उसने एक एक पुत्री अजरा को भी जन्म दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, सलमान जनवरी 25 को वापस दुबई चला गया। तभी से युवती गांव में अपनी सास के साथ रह रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। मंगलवार को सीओ जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में हसनपुर टांडा पहुंची पुलिस टीम आसमाउल को अपने साथ कोतवाली ले आई। पूछताछ में पूरी धांधली का खुलासा हुआ।
दूतावास के निर्देशों को इंतजार
आसमांउल खां शाह बांग्लादेश के बी लाइन, बरुआ अड्डा, जिला कोमिला के निवासी रहमत अली की पुत्री है। महिला को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी दूतावास को दे दी है। आगे की कार्रवाई दूतावास के निर्देशानुसार होगी।
जगतराम कनौजिया, सीओ