{"_id":"69610ca695f80f62bd095fd0","slug":"young-man-died-while-playing-cricket-in-barabanki-his-friends-were-shocked-by-incident-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: क्रिकेट खेलते समय आई मौत, देखते ही देखते तोड़ दिया दम... सदमे में साथी; अगले महीने होनी थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: क्रिकेट खेलते समय आई मौत, देखते ही देखते तोड़ दिया दम... सदमे में साथी; अगले महीने होनी थी शादी
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:41 PM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी में क्रिकेट खेलते समय युवक की मौत हो गई। आंखों से सामने घटी ऐसी घटना से साथी सदमे में हैं। अगले महीने उसकी शादी होनी थी। आगे पढ़ें पूरी खबर...
क्रिकेट मैच। (सांकेतिक)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को खेलते-खेलते युवक की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। खबर पाकर गांव के लोग भी जमा हो गए। वह परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
Trending Videos
घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कैथा गांव की है। गांव निवासी रामसेवक के पुत्र विराट यादव (24) की मौत हुई है। बताया गया कि विराट साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह अचेत होकर गिर गया। साथियों ने इसकी जानकरी उसके परिजनों की दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आनन-फानन उसे बेलहरा में निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। युवा पुत्र की मौत से परिजन सदमे में हैं। अगले ही महीने विराट की शादी होने वाली थी। इस घटना से जहां ग्रामीण चिंतित हैं, वहीं साथी स्तब्ध हैं।