रुहेलखंड विश्वविद्यालय: एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, ये बने विजेता

बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पंडित दीन दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस दौरान 12 मुकाबले हुए। विजेता खिलाड़ियों को आज सम्मानित किया जाएगा। दूसरे दिन सबसे रोमांचक मुकाबला पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में हुआ। एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के युनूस शाह एक मिनट 52 सेकंड में दौड़ पूरी कर विजेता बने। हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के अभिषेक पाल एक मिनट 53 सेकंड का समय लेकर दूसरे और आरएसएम पीजी कॉलेज धामपुर के हिमांशु यादव एक मिनट 54 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

पुरुष वर्ग की 1600 मीटर रिले दौड़ में आरएसएम कॉलेज व एसएस कॉलेज की टीम में कड़ी टक्कर हुई। तीन सेकंड पहले दौड़ पूरी कर आरएसएम की टीम विजेता बनी। दौड़ के बीच कई खिलाड़ी गिरकर घायल भी हुए। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम रहे। क्रीड़ा सचिव प्रो. आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा। मंच संचालन जहीर अहमद ने किया। इस दौरान कुलपति प्रो. केपी सिंह, क्रीड़ा सचिव परिसर डॉ. नीरज कुमार, प्रो. संजय गर्ग, प्रो. जेएन मौर्य आदि उपस्थित रहे।

20 किलोमीटर पैदल चाल - बदलू हसन कॉलेज अमरोहा के विशांत राना
5,000 मीटर दौड़ - वर्धमान कॉलेज बिजनौर के सोहित कुमार
800 मीटर दौड़ - एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के यूनुस शाह
110 मीटर बाधा दौड़ - एसएम कॉलेज चंदौसी के ललित कुमार
400 मीटर बाधा दौड़ - रमा इंस्टिट्यूट कीरतपुर बिजनौर के मुकुल राठी
200 मीटर दौड़ - कृष्णा कॉलेज, बिजनौर के अली अहमद
भाला फेंक - जेएसएच कॉलेज अमरोहा के जुनैद
ऊंची कूद - केएसडीसी संभल के रोहित
तिहरी कूद - आरएसएम कॉलेज धामपुर के सत्यम शर्मा
डिस्कस थ्रो - बदलू हसन कॉलेज अमरोहा के पुलकित
1600 मीटर रिले दौड़ - आरएसएम कॉलेज धामपुर

महिला वर्ग में इनके सिर सजा ताज
20 किलोमीटर पैदल चाल - बदलू हसन कॉलेज अमरोहा की अमृता राणा
5,000 मीटर दौड़ - विवि परिसर की छात्रा उजाला
800 मीटर दौड़ - मॉडल पब्लिक एजुकेशन चंदौसी की गंगा
100 मीटर बाधा दौड़ - वीआरएएल कॉलेज बरेली की शिवा
400 मीटर बाधा दौड़ - वाईएमएस मंडी धनौरा की बबीता
ऊंची कूद - आरएसएम कॉलेज धामपुर की दीपली चौधरी
भाला फेंक - वाईएमएस कॉलेज मंडी धनौरा की आरती
डिस्कस थ्रो - रमा बाई आंबेडकर, गजरौला की झलक चहल
200 मीटर दौड़ - वाईएमएस कॉलेज मंडी धनौरा की जोशिका पाल
400 मीटर रिले दौड़ - वाईएमएस कॉलेज मंडी धनौरा
1600 मीटर रिले दौड़ - वाईएमएस कॉलेज मंडी, धनौरा