{"_id":"68a8adc34f6845be270e0048","slug":"badayun-depot-bus-conductor-harasses-woman-passenger-2025-08-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कंडक्टर की काली करतूत, बदायूं डिपो की बस में महिला यात्री से छेड़छाड़; एआरएम पीलीभीत को सौंपी गई जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कंडक्टर की काली करतूत, बदायूं डिपो की बस में महिला यात्री से छेड़छाड़; एआरएम पीलीभीत को सौंपी गई जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 22 Aug 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं डिपो की बस में परिचालक ने चंडीगढ़ से लौट रही महिला यात्री से आधी रात छेड़खानी की। महिला की शिकायत पर एआरएम पीलीभीत को जांच सौंपी गई है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं डिपो के परिचालक ने आधी रात चलती बस में महिला यात्री से छेड़खानी कर दी। महिला चंडीगढ़ से लौट रही थी। उसकी लिखित शिकायत पर एआरएम बदायूं से रिपोर्ट तलब करने के बाद मामले में जांच एआरएम पीलीभीत को सौंप दी गई है।

Trending Videos
बदायूं के बिसौली निवासी एक महिला चंडीगढ़ से रोडवेज बस से लौट रही थी। महिला यात्री का कहना है कि बदायूं डिपो की बस संख्या यूपी 78 एटी 1079 में पीछे की सीट पर बैठी थी। आधी रात में परिचालक ने बस की लाइटों को बंद कर दिया। उसकी कुछ आंख लगी तभी परिचालक उसकी सीट पर आकर बैठ गया और अश्लीलता करने लगा। उसने विरोध किया तो परिचालक ने उसको बस से उतारने की धमकी दी। इस दौरान कुछ यात्री जाग गए तो परिचालक उसके पास से चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस के बरेली पहुंचने पर महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अधिकारियों ने बदायूं डिपो के एआरएम राजेश पाठक से मामले में रिपोर्ट तलब की। आरोपी परिचालक से भी पूछताछ की गई। मामले में जांच एआरएम पीलीभीत पवन श्रीवास्तव को दी गई है। एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि जांच की जा रही है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।