Bareilly News: बिजली के स्मार्ट मीटर से फर्जीवाड़ा, कंपनी के पेटीदार ने किया ऐसा खेल, उपभोक्ता के उड़ गए होश
बरेली में स्मार्ट मीटर लगाने वाली इंटेली स्मार्ट कंपनी के पेटीदार ने ऐसा खेल किया, जिससे बिजली उपभोक्ता के होश फाब्ता हो गए। पेटीदार ने उपभोक्ता के नाम का स्मार्ट मीटर अपने घर लगवा लिया और बिजली लेता रहा। जांच में इसका खुलासा हुआ।
विस्तार
बरेली में बिजलीकर्मी से मारपीट करने के आरोपी स्मार्ट मीटर लगाने वाली इंटेली स्मार्ट कंपनी के पेटीदार द्रौपदी इंटरप्राइजेज के मोनिस शंखधार व उसके भाई गोल्डी ने फर्जीवाड़ा कर रिठौरा क्षेत्र की मुन्नी देवी का मीटर सनसिटी स्थित अपने घर पर लगवा लिया। आरोपियों पर 54 हजार रुपये बिजली बिल भी बकाया है।
मारपीट के मामले में मोनिस व गोल्डी सहित एक अज्ञात पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपियों के मीटर व कनेक्शन की जांच में नया फर्जीवाड़ा सामने आ गया। उनके घर पर उर्वशी शर्मा के नाम से इलेक्ट्रिक मीटर लगा था। इस पर 54 हजार का बिल बकाया था।
आरोपियों ने फर्जीवाड़ा कर अपना इलेक्ट्रिक मीटर हटा दिया और मुन्नी देवी के नाम से जारी स्मार्ट मीटर को अपने घर पर लगा लिया। अब मुन्नी देवी के नाम से आरोपी बिजली चला रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी का पेटीदार होने के कारण उन्हें रिचार्ज भी फ्री में मिल रहा था। कॉमर्शियल वन के एसडीई विक्रांत सैनी व उनकी टीम ने आरोपियों के घर से मीटर निकालकर कब्जे में लिया है।
विद्युत निगम कराएगा फर्जीवाड़े का मुकदमा
विद्युत निगम के अवर अभियंता पंकज ने बताया कि आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर अपने घर पर स्मार्ट मीटर लगाया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच के बाद यह कार्रवाई एसडीई की अध्यक्षता में की गई। अब विभाग की ओर से फर्जीवाड़े और घपलेबाजी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि टीजी टू के साथ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी दूसरे के नाम से जारी मीटर लगाकर बिजली चला रहे थे, जबकि उनपर 54 हजार का पहले से बकाया है। मीटर को निकलवा दिया गया है। अब जल्द ही फर्जीवाड़े की रिपोर्ट भी दर्ज होगी।