सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   company tenants were running electricity at their homes using other consumer smart meter in bareilly

Bareilly News: बिजली के स्मार्ट मीटर से फर्जीवाड़ा, कंपनी के पेटीदार ने किया ऐसा खेल, उपभोक्ता के उड़ गए होश

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 09 Sep 2025 07:46 AM IST
सार

बरेली में स्मार्ट मीटर लगाने वाली इंटेली स्मार्ट कंपनी के पेटीदार ने ऐसा खेल किया, जिससे बिजली उपभोक्ता के होश फाब्ता हो गए। पेटीदार ने उपभोक्ता के नाम का स्मार्ट मीटर अपने घर लगवा लिया और बिजली लेता रहा। जांच में इसका खुलासा हुआ। 

विज्ञापन
company tenants were running electricity at their homes using other consumer smart meter in bareilly
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में बिजलीकर्मी से मारपीट करने के आरोपी स्मार्ट मीटर लगाने वाली इंटेली स्मार्ट कंपनी के पेटीदार द्रौपदी इंटरप्राइजेज के मोनिस शंखधार व उसके भाई गोल्डी ने फर्जीवाड़ा कर रिठौरा क्षेत्र की मुन्नी देवी का मीटर सनसिटी स्थित अपने घर पर लगवा लिया। आरोपियों पर 54 हजार रुपये बिजली बिल भी बकाया है।

Trending Videos


मारपीट के मामले में मोनिस व गोल्डी सहित एक अज्ञात पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपियों के मीटर व कनेक्शन की जांच में नया फर्जीवाड़ा सामने आ गया। उनके घर पर उर्वशी शर्मा के नाम से इलेक्ट्रिक मीटर लगा था। इस पर 54 हजार का बिल बकाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपियों ने फर्जीवाड़ा कर अपना इलेक्ट्रिक मीटर हटा दिया और मुन्नी देवी के नाम से जारी स्मार्ट मीटर को अपने घर पर लगा लिया। अब मुन्नी देवी के नाम से आरोपी बिजली चला रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी का पेटीदार होने के कारण उन्हें रिचार्ज भी फ्री में मिल रहा था। कॉमर्शियल वन के एसडीई विक्रांत सैनी व उनकी टीम ने आरोपियों के घर से मीटर निकालकर कब्जे में लिया है। 

विद्युत निगम कराएगा फर्जीवाड़े का मुकदमा
विद्युत निगम के अवर अभियंता पंकज ने बताया कि आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर अपने घर पर स्मार्ट मीटर लगाया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच के बाद यह कार्रवाई एसडीई की अध्यक्षता में की गई। अब विभाग की ओर से फर्जीवाड़े और घपलेबाजी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।

मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि टीजी टू के साथ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी दूसरे के नाम से जारी मीटर लगाकर बिजली चला रहे थे, जबकि उनपर 54 हजार का पहले से बकाया है। मीटर को निकलवा दिया गया है। अब जल्द ही फर्जीवाड़े की रिपोर्ट भी दर्ज होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed