{"_id":"68b65de764854ad01f0ab617","slug":"conversion-gang-leader-abdul-majeed-madrasa-is-illegal-in-bareilly-2025-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: धर्मांतरण के आरोपी अब्दुल मजीद का मदरसा भी निकला अवैध, विभाग के पास नहीं मिला रिकॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: धर्मांतरण के आरोपी अब्दुल मजीद का मदरसा भी निकला अवैध, विभाग के पास नहीं मिला रिकॉर्ड
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 02 Sep 2025 08:31 AM IST
विज्ञापन
सार
धर्मांतरण के आरोपी अब्दुल मजीद को लेकर एक और खुलासा हुआ है। उसका फैजनगर स्थित मदरसा भी अवैध पाया गया है। पुलिस को जांच में कुछ अहम जानकारियां भी मिली हैं।

धर्मांतरण का आरोपी अब्दुल मजीद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के भुता क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का गिरोह चलाने के आरोपी अब्दुल मजीद का मदरसा भी जांच में अवैध पाया गया है। फैजनगर गांव स्थित इस मदरसे का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पास कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिला है। मजीद का पैन कार्ड पहले ही सत्यापन में फर्जी पाया गया था।

Trending Videos
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता नेत्रहीन प्रभात उपाध्याय समेत गणित शिक्षक ब्रजपाल का धर्मांतरण कराने के मामले में पिछले सप्ताह पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था। अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा निवासी अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में रिपोर्ट कराई थी। इसमें गांव फैजनगर के मदरसे में रखकर उनके बेटे प्रभात उपाध्याय को दूसरी शादी का झांसा देने व धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने वहां दबिश देकर मदरसा संचालक फैजनगर निवासी अब्दुल मजीद, करेली सुभाषनगर के सलमान, मोहम्मद आरिफ और सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा निवासी मोहम्मद फईम को गिरफ्तार किया था।
मदरसे में नहीं है रिकॉर्ड
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि फैजनगर में चल रहे मदरसे के सत्यापन की रिपोर्ट आ गई है। इस तरह का कोई मदरसा संबंधित विभाग के रिकॉर्ड में नहीं है। एक सोसाइटी का पंजीकरण दर्शाया जा रहा है, उसके भी फर्जी निकलने की आशंका है। मजीद का पैन कार्ड फर्जी निकलने से उसके बैंक खातों की डिटेल निकालने में मुश्किल हो रही है।
नए खेल का होगा खुलासा
पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है। कई लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा और सत्यापन के बाद छोड़ा जा रहा है। एक-दो दिन में कुछ और चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। माना जा रहा है कि पुलिस एक नए मदरसे में धर्मांतरण के खेल का खुलासा कर सकती है और कुछ अन्य आरोपी जेल भेजे जा सकते हैं। एसपी दक्षिणी ने बताया कि नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि फैजनगर में चल रहे मदरसे के सत्यापन की रिपोर्ट आ गई है। इस तरह का कोई मदरसा संबंधित विभाग के रिकॉर्ड में नहीं है। एक सोसाइटी का पंजीकरण दर्शाया जा रहा है, उसके भी फर्जी निकलने की आशंका है। मजीद का पैन कार्ड फर्जी निकलने से उसके बैंक खातों की डिटेल निकालने में मुश्किल हो रही है।
नए खेल का होगा खुलासा
पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है। कई लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा और सत्यापन के बाद छोड़ा जा रहा है। एक-दो दिन में कुछ और चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। माना जा रहा है कि पुलिस एक नए मदरसे में धर्मांतरण के खेल का खुलासा कर सकती है और कुछ अन्य आरोपी जेल भेजे जा सकते हैं। एसपी दक्षिणी ने बताया कि नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।