Bareilly: गैस गोदाम में सिलिंडर भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहला इलाका, 500 मीटर दूर तक बिखरे टुकड़े; Video
Bareilly News: बरेली के रजऊ परसपुर स्थित गैस एजेंसी पर खड़े सिलिंडर भरे ट्रक में आग लगने से बड़ी घटना हो गई। सिलिंडर फटने से कई धमाके हुए। इस घटना से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।

विस्तार
बरेली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर करीब एक बजे सिलिंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में लदे सिलिंडर फटने से लगातार कई धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका दहल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।

ये भी पढ़ें- UP: कार में आपदा विशेषज्ञ ने की आत्महत्या, पत्नी से बात करते-करते काटा फोन, पिस्टल से खुद को मारी गोली
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सारे सिलिंडर फट गए। गनीमत रही कि कोई हताहात नहीं हुआ है। घटना इतनी विकराल थी कि धमाकों के साथ फटे सिलिंडरों के टुकड़े 500 मीटर तक जाकर खेतों में गिरे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

ट्रक के केबिन में लगी थी आग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को सिलिंडरों से भरा ट्रक गोदाम पर खड़ा था। ट्रक के केबिन में किसी तरह आग लग गई, जिससे सिलिंडर फटने से काफी देर तक धमाके होते रहे। घटना से गांव रजऊ परसपुर में दहशत फैल गई। ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। गांव से बाहर आकर देखा तो पता चला कि गैस गोदाम में धमाके हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने मोबाइल से घटना के वीडियो बना लिए। गोदाम में सिलिंडर लेकर आए ट्रक के परखच्चे उड़ गए। जिस गैस एजेंसी गोदाम में आग लगी है, वह सोमवार को बंद रहती है। गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही थे। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं गोदाम आबादी से काफी दूर बना है, जिससे जनहानि होने से बच गई।
ये भी पढ़ें- Bareilly: गैस गोदाम पर ट्रक में लगी... 350 सिलिंडर फटे, धमाकों से दहले लोग, बोले- लगा ज्वालामुखी फटा; Video