{"_id":"6147888a8ebc3edadc059a9f","slug":"elephants-created-ruckus-in-the-forest-of-sahajania-beet-bareilly-news-bly4601281169","type":"story","status":"publish","title_hn":"टेबल्स ने सहजन बीट के जंगल में मचाया उत्पात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टेबल्स ने सहजन बीट के जंगल में मचाया उत्पात
विज्ञापन

गंगापुर में हाथियों द्वारा रौंदी गई फसल।
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
ग्रामीणों के शोर मचाने पर जंगल में घुसे नेपाली हाथी
विज्ञापन

Trending Videos
ममरी। शनिवार की रात मैलानी रेंज पार कर मोहम्मदी रेंज की सहजनिया बीट जंगल में आ पहुंचे नेपाल के उत्पाती हाथियों ने गंगापुर में किसानों की फसलें तबाह कर दीं। हालांकि, पहले से सतर्क ग्रामीणों व वनकर्मियों के शोर मचाने पर वह जंगल में घुस गए। उधर, दोनों वनरेेंज के वनकर्मी बचाव में लगे हुए हैं।
रेंजर मोबीन आरिफ ने बताया कि कई दिनों से मैलानी रेंज के जंगल में घूम रहा उत्पाती हाथियों का झुंड शनिवार की रात खुटार रोड पार कर सहजनिया बीट के जंगल में आ पहुंचा है। साथियों ने गांव गंगापुर निवासी नरेश चंद्र मलखान समेत कई किसानों के खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसल रौंद डाली है। फॉरेस्टर जगदीश वर्मा आदि वन कर्मियों ने बताया कि पहले से अलर्ट ग्रामीणों व वन कर्मियों ने आग जलाकर, शोर मचाकर व पटाखा दगाकर हाथियों को फिर से जंगल में भेज दिया है। बताया कि इस वक्त हाथी दोनों रेंज की सीमा पर मौजूद हैं, जहां दोनों रेंज के वन कर्मी व तमाम ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं
सहजनिया सजनिया बीट जंगल से सटे गंगापुर अयोध्यापुर, सुंदरपुर, गुर्जरपुर, इटौवा, भम्मापुर आदि गांव के किसानों का कहना है कि हाथियों के यहां आने की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि जून-जुलाई में भी यह आए थे, तब भी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था। बताया कि पिछले वर्ष भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाकर तमाम फसलें रौंद डाली थीं, जिससे वहां के किसानों में हड़कंप मचा हुआ है।
रेंजर मोबीन आरिफ ने बताया कि कई दिनों से मैलानी रेंज के जंगल में घूम रहा उत्पाती हाथियों का झुंड शनिवार की रात खुटार रोड पार कर सहजनिया बीट के जंगल में आ पहुंचा है। साथियों ने गांव गंगापुर निवासी नरेश चंद्र मलखान समेत कई किसानों के खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसल रौंद डाली है। फॉरेस्टर जगदीश वर्मा आदि वन कर्मियों ने बताया कि पहले से अलर्ट ग्रामीणों व वन कर्मियों ने आग जलाकर, शोर मचाकर व पटाखा दगाकर हाथियों को फिर से जंगल में भेज दिया है। बताया कि इस वक्त हाथी दोनों रेंज की सीमा पर मौजूद हैं, जहां दोनों रेंज के वन कर्मी व तमाम ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
सहजनिया सजनिया बीट जंगल से सटे गंगापुर अयोध्यापुर, सुंदरपुर, गुर्जरपुर, इटौवा, भम्मापुर आदि गांव के किसानों का कहना है कि हाथियों के यहां आने की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि जून-जुलाई में भी यह आए थे, तब भी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था। बताया कि पिछले वर्ष भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाकर तमाम फसलें रौंद डाली थीं, जिससे वहां के किसानों में हड़कंप मचा हुआ है।