सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Family members are scattered in the voter list, many have wrong age and surname

Lakhimpur Kheri News: मतदाता सूची में परिवार के सदस्य बिखरे, कइयों की उम्र व उपनाम गलत

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Tue, 13 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
Family members are scattered in the voter list, many have wrong age and surname
प्रस्तावित मतदाता सूची में एक महिला वोटर का दो जगह नाम। स्रोत : जागरूक मतदाता
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसमें काफी खामियां देखने को मिल रही हैं। सबसे बड़ी समस्या ये सामने आ रही है कि सूची में परिवार के सदस्य बिछड़ गए हैं। यानी उनका नाम अलग-अलग जगह हो गया।
Trending Videos

किसी की भाग संख्या तो किसी का सीरियल नंबर बदला है। ऐसे में सूची में नाम खोजने से नहीं मिल पा रहे हैं। कुछ लोगों का दो-दो जगह वोट हैं। कोई ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा रहा है तो कोई ऑफलाइन। हालांकि, मतदाता सूची में जो खामियां सामने आ रही हैं, उनको ठीक कराने के लिए छह फरवरी तक आपत्तियां मांगी गई हैं। मतदाताओं की मदद के लिए चुनाव कार्यालय में कंट्रोल रूम बना है, जो 24 घंटे संचालित है। कंट्रोल रूम नंबर 1950 व 05872-271127 पर पिछले 70 दिन में 288 से अधिक विभिन्न प्रकार की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायतें है।
विज्ञापन
विज्ञापन

आशंका है कि सूची में नाम तो होगा लेकिन भाग संख्या या बूथ बदलने से नाम खोजने से नहीं मिल पा रहा है। कुछ लोग वोट बनाए जाने का तरीका व चुनाव कब होंगे आदि की जानकारी के लिए फोन करते हैं।
प्रस्तावित मतदाता सूची में उम्र व उपनाम को लेकर भी लोगों की आपत्तियां हैं तो कई डुप्लीकेट मतदाता भी सामने आए हैं। 143 कस्ता विधानसभा के दीक्षितपुर गांव की मतदाता सूची में काफी खामियां सामने आई हैं। गांव की प्रभा सिंह पत्नी जितेंद्र के दो वोट बन गए हैं। इसके अलावा गांव के मनोज सिंह ने बताया कि एसआईआर के दौरान जो दस्तावेज दिए गए थे, उसके अनुसार उम्र दर्ज नहीं है। उप नाम भी गलत कर दिया। हालांकि, उसको सुधार कराए जाने का आश्वासन मिला है।
-------------------
खामियों पर दर्ज कराए आपत्तियां : एडीएम
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बहुत ज्यादा तो नहीं। हां, एक दो जगह सुनने में आया है, जिनको ठीक कराया जाएगा। इसके लिए फॉर्म-8 भरना होगा। सूची में डुप्लीकेट वोटरों को भी दिखवाया जा रहा है, ताकि उनको हटाया जा सके। मतदाता सूची में किसी का फोटो साफ नहीं है तो वह भी बदलाया जाएगा। मतदाताओं से अपील है कि प्रस्तावित मतदाता सूची में किसी को कोई दिक्कत है, तो वह छह फरवरी तक हर हाल में अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकता है, ताकि समय रहते उसका सुधार किया जा सके।
--------------
वर्ष 2003 का देना होगा रिकार्ड
एसआईआर से पहले जिले में 2889872 मतदाता थे, अब 2384069 हैं। मतदाता सूची से करीब 17.50 प्रतिशत यानी 5.05 लाख मतदाता कम हुए हैं। इसमें 89 हजार मृतक, 48 हजार डुप्लीकेट, 1.70 लाख शिफ्टिंग व 2.48 लाख नो मैपिंग के हैं। प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां मांगी गई हैं। अगर किसी का नाम नहीं है तो उनको भी नए मतदाताओं की तरह ही फाॅर्म-छह भरना होगा, जिसमें 2003 की मतदाता सूची की जानकारी देना अनिवार्य है। इसके बाद नाम सूची में शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed