{"_id":"68c517b056f2f5d71f0dbdbf","slug":"fifth-accused-of-conversion-gang-sent-to-jail-in-bareilly-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly: धर्मांतरण गिरोह को पांचवां आरोपी भेजा गया जेल, पांच दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर था महमूद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: धर्मांतरण गिरोह को पांचवां आरोपी भेजा गया जेल, पांच दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर था महमूद
संवाद न्यूज एजेंसी, भुता (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार
भुता क्षेत्र में पकड़े गए धर्मांतरण गिरोह का पांचवां आरोपी महमूद बेग पांच दिन तक पुलिस की कस्टडी रिमांड पर रहा। रिमांड की अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी महमूद बेग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के भुता थाना क्षेत्र में धर्मांतरण गैंग के आरोपी महमूद बेग को पुलिस ने पांच दिन की कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस मामले के चार अन्य आरोपी पहले से ही जेल में है। महमूद की निशानदेही पर पुलिस ने उसके ठिकाने से धर्मांतरण से संबंधित पुस्तकें, पैन कार्ड, आधार कार्ड, प्रभात उपाध्याय का कन्वर्जन सर्टिफिकेट बरामद किया है।

Trending Videos
भुता थाने के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाने के इंद्रपुरी की अखिलेश कुमारी के बेटे प्रभात उपाध्याय को शादी का प्रलोभन देकर उसका धर्मांतरण कराया गया। उसका नया नाम हामिद रखा गया। प्रभात के काफी दिनों से लापता होने के कारण परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसके धर्मांतरण की जानकारी हुई। प्रभात ग्राम फैजनगर के एक मकान में चल रहे मदरसे में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मौलाना अब्दुल माजिद, आरिफ, सलमान और फहीम के साथ मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, पहले की रेकी फिर बरसाईं गोलियां, फुटेज में दिखे हमलावर; पूरी कहानी
परिजनों ने पुलिस से शिकायत की तो धर्मांतरण कराने वालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। प्रभात की मां अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में पांचों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया। पुलिस ने छापा मारकर धर्मांतरण गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज बहेड़ी के पास से पांच दिन पूर्व उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने महमूद से पूछताछ और केस से संबंधित साक्ष्य की बरामदगी के लिए अदालत की अनुमति से उसे पांच दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया था।