सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Flight to Lucknow may start by the end of September

सितंबर के आखिर तक शुरू हो सकती है लखनऊ के लिए उड़ान

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 18 Aug 2021 01:44 AM IST
विज्ञापन
Flight to Lucknow may start by the end of September
उड़ान योजना - फोटो : social media
विज्ञापन

मुंबई, बंगलूरू से शाम को वापस आकर लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा हवाई जहाज
loader
Trending Videos

यात्रियों की मांग पर इंडिगो एयरलाइंस करा रहा सर्वे, बदल सकता है उड़ान का शेड्यूल

बरेली। मुंबई-बंगलूरू जाकर उसी दिन वापस आने और लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद अब पूरी होती दिख रही है। इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस होपिंग फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर के आखिर तक लोगों को यह सुविधा मिल सकती है। हालांकि, इसके चलते मुंबई, बंगलूरू के लिए निर्धारित फ्लाइट के शेड्यूल में फेरबदल भी हो सकता है।
पिछले दिनों मुंबई और बंगलूरू के लिए बरेली से उड़ान शुरू हो चुकी है। बड़ी तादाद में यात्री इन दोनों शहरों से उसी दिन वापसी के लिए फ्लाइट उपलब्ध कराने की इंडिगो एयरलाइंस से मांग क र रहे हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन और बरेली के बड़े कारोबारी लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू करने पर जोर दे रहे हैं। दोनों ही प्रस्ताव पर मंथन चल रहा है। वैकल्पिक समाधान के तौर पर एयरलाइंस अब होपिंग फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है। इंडिगो प्रतिनिधि ने बताया कि होपिंग फ्लाइट के जरिए मुंबई या बंगलूरू से एक फ्लाइट शाम को उड़ान भरकर बरेली पहुंचेगी और कुछ देर बाद वह बरेली से यात्रियों को लेकर लखनऊ रवाना हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिलहाल मुंबई और बंगलूरू से 180 सीटर एयरबस से हवाई यात्रा शुरू हो चुकी है। एयर बस बंगलूरू और मुंबई से सुबह उड़ान भरकर करीब 11:30 बजे बरेली पहुंचती है। करीब एक घंटे बाद बरेली से वापस लौट जाती है। ऐसे में उसी दिन वापस आने के लिए दोनों ही शहरों से बरेली के लिए कोई फ्लाइट अभी नहीं है। उधर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग शहरवासियों की ओर से की जा रही है।

हैंगर का न होना बन रहा अड़चन

दरअसल, बरेली के लिए शाम को वापस आने के बाद फ्लाइट की पार्किंग यानी हैंगर की कोई व्यवस्था बरेली एयरपोर्ट पर नहीं है। मुंबई और बंगलूरू के लिए उड़ान भरने के लिए रक्षा मंत्रालय ने त्रिशूल एयरबेस के रनवे का प्रयोग करने की अनुमति दे दी है। मगर, एयरबेस में पार्किंग की सुविधा फिलहाल नहीं है। लिहाजा, वापसी के बाद एयरपोर्ट पर पार्किंग न होने से रात में एयरबस उड़ान नहीं भर सकती है।

लखनऊ में पार्किंग की है सुविधा

इंडिगो प्रतिनिधि के मुताबिक परिस्थितियों को देखते हुए दोनों ही उम्मीदों को पूरा करने का सिर्फ एक ही विकल्प है, होपिंग फ्लाइट। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की पार्किंग की सुविधा है। लिहाजा, मुंबई और बंगलूरू से शाम को फ्लाइट के बरेली वापस आने के बाद उसे कुछ देर बाद लखनऊ रवाना कर दिया जाए तो इससे बरेली के लोगों को लखनऊ के लिए हवाई सेवा उपलब्ध हो जाएगी और पार्किंग की दिक्कत भी दूर हो जाएगी।

गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट

लखनऊ के बाद वहां से प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी। हालांकि, रात में फ्लाइट के संचालन पर रोक होने की वजह से अगले दिन सुबह ही लखनऊ से फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। बता दें कि पिछले दिनों कमिश्नर ने इंडिगो के अधिक ारियों से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू करने की बात कही थी। इस पर एयरलाइन के अधिकारी भी सहमत थे।

जल्द शुरू होगा उड़ान का सर्वे

होपिंग फ्लाइट शुरू करने के लिए एयर ट्रैफिक कम से कम 75 फीसदी होना चाहिए। बरेली से दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू के लिए फिलहाल 75 फीसदी ट्रैफिक मिल रहा है। लिहाजा, एयरलाइन अधिकारियों को वापसी की फ्लाइट शुरू करने या लखनऊ तक की उड़ान के दौरान भी अच्छी तादाद में यात्रियों के मिलने की उम्मीद है। लिहाजा, दोनों ही मामलों को लेकर एयरलाइंस जल्द सर्वे करा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed