सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Gaurav murder case bullet stuck in the head eye had popped out postmortem report reveals

गौरव हत्याकांड: सिर में फंसी मिली गोली, बाहर निकल आई थी आंख; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बयां कर रही बर्बरता

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 12 Sep 2025 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में शराब के नशे और उन्माद में निर्दोष गौरव गोस्वामी की जान चली गई। झगड़े के दौरान एक आरोपी ने उसके चेहरे पर गोली मार दी, जो उसके सिर में जा फंसी। गोली लगने से एक आंख भी बाहर निकल आई थी। 

Gaurav murder case bullet stuck in the head eye had popped out postmortem report reveals
गौरव गोस्वामी का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के खुर्रम गौंटिया में बुधवार रात दो गुटों में झगड़े के दौरान बिशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। झगड़े के दौरान आरोपी ने उसके चेहरे पर गोली मारी, जिससे एक आंख बाहर निकल आई थी। पोस्टमॉर्टम के दौरान गौरव के सिर में 315 बोर की गोली फंसी मिली। उसकी एक आंख पूरी तरह बाहर निकल आई थी। अत्यधिक रक्तस्राव भी मौत की वजह बना। मृतक के पिता ने बारादरी थाने में आठ नामजद सहित अज्ञात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।

loader
Trending Videos


 

Gaurav murder case bullet stuck in the head eye had popped out postmortem report reveals
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
नशा और उन्माद में गई निर्दोष की जान 
नशा और उन्माद में आरोपियों ने मामूली बात पर तमंचा निकालकर गोली चला दी, जिसमें बेकसूर गौरव की जान चली गई। हालात बयां कर रहे थे कि इसके लिए पहले से कोई षड्यंत्र नहीं रचा गया होगा। सबकुछ बेहद जल्दबाजी में घटित हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग मौके से भाग गए। 

यह भी पढ़ें- गौरव हत्याकांड: बरेली में पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक को लगी गोली

 
विज्ञापन
विज्ञापन

Gaurav murder case bullet stuck in the head eye had popped out postmortem report reveals
मृतक गौरव का फाइल फोटो, मुठभेड़ में घायल आरोपी को ले जाते पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला

दरअसल, गौरव का चचेरा भाई मनोज शाही थाना क्षेत्र के कुल्छा गांव का निवासी है और पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद था। वहां उसकी आकाश राठौर से दोस्ती हो गई। आकाश राठौर संजयनगर की छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने में जेल गया था। साथ ही, मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर केशव अग्रवाल पर भी वह हमला कर चुका है। आकाश का दोस्त लकी लभेड़ा हिस्ट्रीशीटर है और कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। 

Gaurav murder case bullet stuck in the head eye had popped out postmortem report reveals
एसपी सिटी मानुष पारीक - फोटो : अमर उजाला
पार्टी कर लौट रहे थे सभी दोस्त 
पुलिस के मुताबिक, मनोज जमानत पर छूटा तो गौरव अपने दूसरे भाई के साथ उससे मिलने पहुंचा। तब मनोज ने जमानत पर छूटे अपने साथी आकाश व उसके दोस्तों से मिलने और पार्टी करने की इच्छा जताई। इस पार्टी में आकाश व लकी लभेड़ा के साथ उनके कुछ और दोस्त भी थे। लौटते वक्त इनकी टेंपो चालक अनस से कहासुनी हुई। 

Gaurav murder case bullet stuck in the head eye had popped out postmortem report reveals
गौरव के चेहरे पर लगी थी गोली - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

नशे की हालत में तीन बाइकों पर बैठे नौ दोस्तों को अनस का पलटवार नागवार लगा। तब वे अनस का पीछा करते उसके घर तक पहुंच गए। अनस भी खुराफाती तत्वों के साथ रहता है। उसने अपने साथियों को जुटा लिया। मारपीट में जब गौरव के दोस्त हावी होने लगे तो अनस के कहने पर उसके दोस्त ने गोली चला दी, जो गौरव के चेहरे पर जाकर लगी। 

Gaurav murder case bullet stuck in the head eye had popped out postmortem report reveals
मुठभेड़ में घायल हत्यारोपी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

पुलिस ने घेरा तो आरेपियों ने कर दी फायरिंग
बारादरी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने बृहस्पतिवार रात 11:30 बजे 99 बीघा ग्राउंड के पास तीन हत्यारोपियों को घेर लिया। इस पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में खुर्रम गौंटिया निवासी आरोपी शेखर के बांएं पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके दो साथी खुर्रम गौंटिया निवासी टेंपो चालक अनस उर्फ मुलायम सिंह व नवादा शेखान निवासी चंदन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed