रुहेलखंड विश्वविद्यालय: 346 केंद्रों पर स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं कल से, प्रवेशपत्र जारी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक (यूजी) के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसके प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की साइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

विस्तार
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक (यूजी) के पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 दिसंबर से कराई जाएंगी। इसके लिए 346 केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को उत्तरपुस्तिका संकलन केंद्र, गोपनीय पत्र प्राप्त करने के लिए नोडल केंद्रों की सूची के साथ ही प्रवेशपत्र भी जारी कर दिए गए। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक, स्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 दिसंबर से सात फरवरी तक होनी हैं।

तीन पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी पूर्वाह्न 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक व तीसरी अपराह्न 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। बुधवार को पहले दिन बीए प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थी फैशन डिजाइनिंग विषय की परीक्षा देंगे।
परास्नातक की परीक्षाएं चार जनवरी से
परास्नातक की परीक्षाएं चार जनवरी से शुरू होंगी। स्नातक व परास्नातक की परीक्षा में चार लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। बरेली में 54 केंद्र बनाए गए हैं। बरेली कॉलेज सबसे बड़ा केंद्र है। निगरानी के लिए महाविद्यालय में प्रॉक्टोरियल बोर्ड को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, विवि के कंट्रोल रूम से भी नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों की निगरानी की जाएगी।
30 मिनट पूर्व दिए जाएंगे गोपनीय पत्र
विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए गोपनीय पत्र के लिफाफे प्राप्त करने के लिए नोडल केंद्रों का गठन किया गया है। बरेली कॉलेज, गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी, केसीएमटी, आरपी पीजी कॉलेज मीरगंज, डॉ. राममनोहर लोहिया राजकीय महविद्यालय आंवला, राजकीय महाविद्यालय बदायूं, उपाधि कॉलेज पीलीभीत, राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर, जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर समेत 33 नोडल केंद्र बनाए गए हैं।
नोडल केंद्र से संबद्ध स्ववित्तपोषित कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों को प्रत्येक पाली की परीक्षा के लिए 30 मिनट पूर्व गोपनीय पत्र दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र संबंधित नोडल केंद्र से गोपनीय पत्र प्राप्त कर परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम 5:30 बजे तक उत्तरपुस्तिकाओं को संकलन केंद्र पर जमा करेगा।
विवि की वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेशपत्र
परीक्षा नियंत्रक ने अपील की कि 11 दिसंबर से होने वाली परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए विद्यार्थी प्रतिदिन विवि की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहे। विवि की ओर से सोमवार देर शाम प्रवेशपत्र जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी वेबसाइट mjpruiums.in से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।