UP: बीमार युवती को इंजेक्शन लगाए, चलती कार में निर्वस्त्र कर की खौफनाक वारदात; अस्पताल संचालक गिरफ्तार
बरेली में हाईवे के किनारे चलती कार से युवती को फेंकने के आरोपी अस्पताल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। होश आने पर पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे दो इंजेक्शन लगाए। इसके बाद वह बेहोश हो गई थी। लोगों ने उसे घायल अवस्था में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

विस्तार
बरेली में चलती कार से नग्न अवस्था में युवती को नेशनल हाईवे के जीरो प्वाइंट के पास फेंकने वाले निजी अस्पताल के संचालक श्रीपाल को बुधवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट के पास चलती कार से नग्न अवस्था में युवती को फेंका था। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे नग्न अवस्था में युवती के जीरो प्वाइंट के पास पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- UP: 'हमलावरों को पाताल से भी खोज निकालेंगे'; दिशा पाटनी के पिता बोले- योगी जी... आपने जो कहा उसे पूरा किया
बिल्सी क्षेत्र की रहने वाली है युवती
युवती ने होश में आने पर बताया कि वह बदायूं के बिल्सी क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस जांच में सामने आया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर करोड़ निवासी श्रीपाल एक अस्पताल का संचालक है और युवती इसी अस्पताल में नर्स थी। अप्रैल में उसने नौकरी छोड़ दी थी। श्रीपाल ने ही उसे किराये पर कमरा दिलवाया। यहां पर वह अक्सर मिलने आता था।
आरोपी ने युवती को लगाए थे इंजेक्शन
युवती ने बताया कि मंगलवार रात वह मिलने आया था और तबीयत खराब होने पर उसने युवती को इंजेक्शन लगाया और फिर कार में ले गया। इसके बाद एक और इंजेक्शन लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई। श्रीपाल ने उसके चेहरे पर भी कई वार किए और उसको चलती कार से जीरो प्वाइंट के पास फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला: लाल जूतों ने ट्रेस कराया हेकड़ रविंद्र...हर समय खुला रखा चेहरा, यहां की चूक
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने युवती से उसके पिता को एक शपथ पत्र भी दिलवाया था। इसमें लिखा था कि उससे परिवार के किसी भी सदस्य का कोई सरोकार नहीं है। इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रीपाल युवती से छुटकारा पाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वह गुमराह करने की कोशिश भी कर रहा है।
चार महीने में 1090 बार की थी फोन पर बात
एसएसपी ने बताया कि बदायूं के बिल्सी निवासी युवती श्रीपाल के अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थी। अप्रैल में उसने नौकरी छोड़ दी। श्रीपाल ने इसके बाद उसको अलग कमरा दिलवा दिया। अक्सर वह युवती के कमरे पर आता-जाता रहता था। जनवरी से अप्रैल के बीच श्रीपाल और युवती के बीच 1090 बार मोबाइल कॉल पर बात हुई। इनमें 780 बार श्रीपाल ने युवती के लिए कॉल की।
मंगलवार रात श्रीपाल युवती के कमरे पर गया था। युवती ने पेट में दर्द होने की बात कही तो उसने युवती के एक इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उसको अपनी कार में बैठा लिया। कार में भी युवती को दो इंजेक्शन लगाने की बात सामने आई है।
चेहरे पर किसी भारी वस्तु से किया गया हमला
युवती के चेहरे पर किसी भारी वस्तु से हमला भी किया गया है। उन्होंने बताया कि युवती के पिता व अन्य रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है, लेकिन उन्होंने आने से इन्कार कर दिया है। युवती के ठीक होने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।