{"_id":"697bcd93035d8858620c08ab","slug":"liu-will-monitor-board-exams-bareilly-news-c-4-vns1074-816550-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी करेगी एलआईयू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी करेगी एलआईयू
विज्ञापन
विज्ञापन
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने का प्रयास, केंद्रों के पास लाउडस्पीकर पर रहेगा प्रतिबंध
बरेली। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा योजना तैयार की है। स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा की शुचिता से समझौता करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उप्र बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में क्षेत्रीय सचिव मुन्ने अली ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा। 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। केंद्रों के एक किलोमीटर की परिधि में फोटोकॉपी और स्कैनर की दुकानें बंद रहेंगीं। केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
परीक्षा केंद्रों को विभिन्न जोन और सेक्टरों में बांटा जाएगा। वहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। उनकी जिम्मेदारी होगी कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों। संवेदनशील और अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी एलआईयू करेगी। जरूरत होने पर एसटीएफ भी निगरानी करेगी। परीक्षा करा रहे शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों को लोक सेवक का दर्जा दिया जाएगा। उनके कार्य में बाधा डालने या हमला करने को संज्ञेय अपराध माना जाएगा और रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। संवाद
- अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी नजर
सोशल मीडिया पर फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। अनुचित साधनों के प्रयोग या पेपर लीक जैसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बरेली। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा योजना तैयार की है। स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा की शुचिता से समझौता करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उप्र बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में क्षेत्रीय सचिव मुन्ने अली ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा। 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। केंद्रों के एक किलोमीटर की परिधि में फोटोकॉपी और स्कैनर की दुकानें बंद रहेंगीं। केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा केंद्रों को विभिन्न जोन और सेक्टरों में बांटा जाएगा। वहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। उनकी जिम्मेदारी होगी कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों। संवेदनशील और अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी एलआईयू करेगी। जरूरत होने पर एसटीएफ भी निगरानी करेगी। परीक्षा करा रहे शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों को लोक सेवक का दर्जा दिया जाएगा। उनके कार्य में बाधा डालने या हमला करने को संज्ञेय अपराध माना जाएगा और रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। संवाद
- अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी नजर
सोशल मीडिया पर फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। अनुचित साधनों के प्रयोग या पेपर लीक जैसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
