{"_id":"697c58a82f56d89f6c0eb564","slug":"one-driver-was-killed-and-another-seriously-injured-in-a-collision-between-two-pickup-trucks-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun Accident: आमने-सामने भिड़ीं दो पिकअप, चालक की हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun Accident: आमने-सामने भिड़ीं दो पिकअप, चालक की हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, सैदुपर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:37 PM IST
विज्ञापन
Budaun Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दो पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सरौरी के पास हुआ। पुलिस ने शव जिला मुख्यालय भेजा है।
Trending Videos
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुर्वी के रहने वाले विनोद (30) पुत्र पप्पू दूध की गाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता आ रहा था। शुक्रवार की सुबह वह दूध लेकर बगरैन से सैदपुर की ओर आ रहा था। वहीं, बगरैन का रहने वाला अकबर (25) पुत्र मस्सू सैदुपर से मुर्गी पिकअप में लादकर बगरैन जा रहा था। दोनों पिकअप जैसे ही सरौरी गांव के पास पहुंची कि आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। चालक अकबर गाड़ी की केबिन में फंस गया। जबकि विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला और सीएचसी भेज दिया। जहां विनोद को मृत घोषित कर दिया। जबकि अकबर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
