सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   The cold wind increased the chill, and dense fog reduced visibility.

Budaun News: सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, घने कोहरे ने दृश्यता घटाई

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
The cold wind increased the chill, and dense fog reduced visibility.
शहर में सुबह के समय लाइट जलाकर वाहन चालकों को जलना पड़ा।संवाद
विज्ञापन
बदायूं। जिले में बृहस्पतिवार को मौसम ने एकदम करवट बदल दी। सुबह के समय सड़कों पर घना कोहरा छा गया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण हाईवे पर वाहन बेहद धीमी गति से गुजरते नजर आए। कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। वहीं शहर में कहीं भी अलाव न जलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने एक से तीन फरवरी के बीच बारिश की संभावना फिर से जताई है।
Trending Videos

जिले में पिछले एक सप्ताह से कोहरा पड़ना बंद हो गया था, हालांकि सर्द हवा की वजह से मौसम में ठंडक बनी रही। वहीं, धूप निकलने की वजह से दिन में लोगों को ठंड से निजात मिल रही थी। लोगों ने दिन में गर्म कपड़े पहनना भी कम कर दिए थे। मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक रुक-रुककर बारिश हुई। इसके बाद मौसम एकदम सर्द हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

बुधवार अपराह्न दो बजे के बाद तेज धूप निकली। इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। बृहस्पतिवार को एकाएक मौसम में फिर बदलाव हो गया। सुबह से ही सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा, जो पूर्वाह्न तक रहा। साथ ही चल रही सर्द हवा ने मौसम को और सर्द कर दिया। बुधवार की अपेक्षा बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम हो गया, जिससे मौसम और अधिक ठंडा हो गया। अपराह्न दो बजे के बाद धूप निकली, जो कुछ समय ही सर्दी से निजात दिला सकी।

अभी जारी रहेगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में आने वाले दिनों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले दो दिन में बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, एक से तीन फरवरी की बीच बारिश की संभावना फिर से जताई जा रही है।

मौसम दिन में अब सही होने लगा है। धूप निकलने लगी है। इस वजह से दिन में अस्थायी रैन बसेरा बंद कर दिया गया है। शाम के समय लगातार खुल रहा है। जरूरत के अनुसार शहर में अलाव भी जलाए जा रहे हैं। - विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका, बदायूं




पालिका का अस्थायी रैन बसेरा बंद, सर्दी में यात्रियों की परेशानी बढ़ी
- सर्द हवा के बीच अलाव भी किए जा चुके हैं बंद, आसमान के नीचे रात गुजारने को लोग मजबूर

संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। जिले में मौसम के तेवर अब भी तल्ख हैं। सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड के साथ सर्द हवा लोगों को बेहाल कर रही है। इसी बीच नगर पालिका की ओर से संचालित अस्थायी रैन बसेरा बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों व जरूरतमंद लोगों को खुले में ही ठंड में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है।

शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों, मजदूरों और गरीब तबके के लोगों के लिए अस्थायी रैन बसेरा ठंड के दिनों में राहत का सहारा था, लेकिन इसे अचानक बंद कर दिए जाने से लोग सड़कों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास ठिठुरते नजर आ रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए जलाए जाने वाले अलाव भी कई स्थानों पर बंद हो चुके हैं। इससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
बीते दो दिन से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है और सर्द हवाएं लगातार चल रहीं हैं। ऐसे में रैन बसेरा व अलाव जैसी सुविधाओं का बंद होना आमजन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। यात्री महेश शर्मा, गुड्डू सिंह का कहना है कि रात के समय ठंड इतनी अधिक हो जाती है कि बिना रैन बसेरा के ठहरना बेहद कठिन हो जाता है।

शहर में सुबह के समय लाइट जलाकर वाहन चालकों को जलना पड़ा।संवाद

शहर में सुबह के समय लाइट जलाकर वाहन चालकों को जलना पड़ा।संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed