{"_id":"697b527a9d6d8b31800ed34d","slug":"man-accused-of-beating-a-young-man-wearing-a-police-cap-photos-goes-viral-in-bareilly-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: युवक को कार से खींचकर पीटने के आरोपी ने लगाई पुलिस कैप, फोटो वायरल, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: युवक को कार से खींचकर पीटने के आरोपी ने लगाई पुलिस कैप, फोटो वायरल, जांच शुरू
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में अमान नाम के युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में वह पुलिस की कैप लगाए दिख रहा है। अमान पर युवक को कार से खींचकर पीटने का आरोपी है।
आरोपी अमान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बारादरी इलाके में कार से खींचकर युवक को पीटने वाले आरोपी युवक के पुलिस की कैप लगाए फोटो वायरल हो रहे हैं। हाथ में हथियार लिए हुए फोटो भी वायरल हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी है।
Trending Videos
किला क्षेत्र के जसौली निवासी सलमान ने बारादरी थाने में रिपोर्ट कराई थी कि 26 जनवरी को वह स्पर्श लान के पास खड़े थे। वहां दो कारों में सवार लगभग दस बदमाश पहुंचे। इनमें अमान, इब्राहिम, वसीम गद्दी, अनम गद्दी, सुब्हान उर्फ चूरन शामिल थे। इन लोगों ने सलमान को कार से खींचकर पीटना शुरू कर दिया। फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सलमान पर हमला करने वाले अमान के फोटो इंस्टाग्राम पर पुलिस की पी कैप और हथियारों के साथ वायरल हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नामजद कराए लोगों के नाम एक घोषित माफिया से जुड़ रहे हैं। दो साल पहले पीलीभीत के जैकेट व्यापारी से लूट करने वाला गद्दी समुदाय का एक अन्य युवक भी हमले में शामिल था। सूत्रों के मुताबिक पिटाई के दौरान हथियार भी लहराए गए थे। बारादरी पुलिस अज्ञात हमलावरों को चिह्नित कर रही है, जल्दी गिरफ्तार कर सकती है।
