{"_id":"697b37bdcbe909ef83037c86","slug":"protest-by-members-of-the-upper-caste-community-continued-for-the-third-day-in-bareilly-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UGC Row: तीसरे दिन भी जारी रहा सवर्ण समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन, यूजीसी के नए नियम वापस लेने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UGC Row: तीसरे दिन भी जारी रहा सवर्ण समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन, यूजीसी के नए नियम वापस लेने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 29 Jan 2026 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में बृहस्पतिवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। सर्व समाज बरेली बैनर तले लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के नए नियमों का काला कानून बताकर जहां बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने पिछले दिनों पद से इस्तीफा दे दिया और सरकार के विरुद्ध बोलने पर वह निलंबित हो गए, वहीं बुधवार को उनके लखनऊ जाने के बाद से भी सर्व समाज बरेली के बैनर तले लोगों का अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा।
Trending Videos
सिटी मजिस्ट्रेट आवास के सामने स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में ये धरना 27 जनवरी से चल रहा है। रात दिन सर्व समाज के लोग धरने पर बैठे हैं। इन लोगों की मांग है कि यूजीसी के नए नियमों को केंद्र सरकार तत्काल वापस ले। साथ ही वह लोग प्रयागराज में शंकराचार्य और उनके शिष्यों एवं बटुकों के साथ हुए अपमान के विरोध में बुलंद कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन धरना में युवाओं के साथ ही बुजुर्गों का भी जोश देखते बन रहा है। लोगों ने बृहस्पतिवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दामोदर पार्क से कलक्ट्रेट तक निकाला जुलूस
दामोदर पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ कर समाज के लोगों के बीच युवाओं में यूजीसी के प्रति खासा नाराजगी देखने को मिली। इन युवाओं ने दोपहर के ठीक 12:30 बजे दामोदर पार्क से उठकर कलक्ट्रेट की ओर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान यूजीसी के नए नियम वापस लेने की मांग बुलंद की गई।
