{"_id":"697bcda2178ac5ab8e091483","slug":"now-students-will-get-admission-in-1703-schools-under-rte-bareilly-news-c-4-vns1074-816517-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: आरटीई के तहत अब 1703 स्कूलों में मिलेगा विद्यार्थियों को प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: आरटीई के तहत अब 1703 स्कूलों में मिलेगा विद्यार्थियों को प्रवेश
विज्ञापन
विज्ञापन
- चार की जगह होंगे इस बार केवल तीन चरण में प्रवेश
बरेली। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए इस बार और आसानी हो गई है। जिले में निजी स्कूलों की भागीदारी बढ़ गई है, जिससे अब बच्चों के पास प्रवेश के लिए 1703 विद्यालयों का विकल्प होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने बताया कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। अब बच्चों का प्रवेश उनकी कक्षावार आयु के आधार पर ही सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं इस बार विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए चार की जगह तीन ही राउंड मिलेंगे। विभागीय निर्देशों के अनुसार, शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में बच्चे की आयु का मिलान अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यदि बच्चा निर्धारित आयु सीमा से कम या ज्यादा पाया जाता है, तो आवेदन निरस्त किया जा सकता है। दो फरवरी से शुरु होने वाली आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसके बाद लॉटरी सिस्टम के जरिए सीटों का आवंटन किया जाएगा। संवाद
- कक्षा - आयु सीमा
नर्सरी - तीन वर्ष या उससे अधिक, लेकिन चार वर्ष से कम
एलकेजी - चार वर्ष या उससे अधिक, लेकिन पांच वर्ष से कम
यूकेजी - पांच वर्ष या उससे अधिक, लेकिन छह वर्ष से कम
कक्षा एक - छह वर्ष या उससे अधिक, लेकिन सात से कम
Trending Videos
बरेली। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए इस बार और आसानी हो गई है। जिले में निजी स्कूलों की भागीदारी बढ़ गई है, जिससे अब बच्चों के पास प्रवेश के लिए 1703 विद्यालयों का विकल्प होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने बताया कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। अब बच्चों का प्रवेश उनकी कक्षावार आयु के आधार पर ही सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं इस बार विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए चार की जगह तीन ही राउंड मिलेंगे। विभागीय निर्देशों के अनुसार, शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में बच्चे की आयु का मिलान अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यदि बच्चा निर्धारित आयु सीमा से कम या ज्यादा पाया जाता है, तो आवेदन निरस्त किया जा सकता है। दो फरवरी से शुरु होने वाली आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसके बाद लॉटरी सिस्टम के जरिए सीटों का आवंटन किया जाएगा। संवाद
- कक्षा - आयु सीमा
नर्सरी - तीन वर्ष या उससे अधिक, लेकिन चार वर्ष से कम
एलकेजी - चार वर्ष या उससे अधिक, लेकिन पांच वर्ष से कम
यूकेजी - पांच वर्ष या उससे अधिक, लेकिन छह वर्ष से कम
कक्षा एक - छह वर्ष या उससे अधिक, लेकिन सात से कम
