सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Patni's house targeted a few days after the murder in Bhiwani court premises

Bareilly News: भिवानी कोर्ट परिसर में हत्या के कुछ दिन बाद पाटनी के घर को बनाया निशाना

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 02:35 AM IST
विज्ञापन
Patni's house targeted a few days after the murder in Bhiwani court premises
विज्ञापन
बरेली। हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में हाल ही में जिन शातिरों ने गोली मारकर युवक की हत्या की थी, अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग में भी उनका हाथ हो सकता है। दोनों मामलों में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का नाम सामने आया है। एक ही आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दोनाें वारदातों की जिम्मेदारी भी ली गई है। दोनों वारदातों में समान आरोपियों के शामिल होने की आशंका में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। जल्द ही पुलिस की एक टीम हरियाणा और दूसरी दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी।
loader
Trending Videos

जिस फेसबुक आईडी से अभिनेत्री के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी, उसे उसी दिन शाम को बंद कर दिया गया। एक धमकी भरा ऑडियो डालने के बाद संबंधित अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया। पुलिस ने आईडी को ट्रेस किया तो उसका जुड़ाव पुर्तगाल से मिला। अब बरेली व हरियाणा पुलिस की संयुक्त जांच में सामने आया है कि भिवानी कोर्ट परिसर में चार सितंबर को गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी की हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली थी। अभिनेत्री के घर फायरिंग में भी वीरेंद्र चारण और उसके साथियों का नाम आ रहा है। दोनों मामलों में धमकी देने के लिए रोहित गोदारा गोल्डी बरार नाम की आईडी का प्रयोग किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सर्विलांस से मिला सुराग, अब दबिश पर जोर
सर्विलांस व साइबर सेल ने इस मामले में काफी इनपुट जुटाए हैं। अब इन पर दबिश की जरूरत है। जल्द ही बरेली पुलिस की टीम हरियाणा जाकर भिवानी में हुई वारदात में शामिल आरोपियों से बरेली में फायरिंग करने वाले आरोपियों की तस्दीक करेगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि दोनों ही मामलों में वीरेंद्र चारण के शूटर शामिल हो सकते हैं।
हमलावरों को पाताल से भी खोज निकालेंगे
हाई प्रोफाइल मामले का संज्ञान लेकर सीएम के ओएसडी राजभूषण सिंह ने फोन कॉल कर अभिनेत्री के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से बात की। जगदीश चंद्र पाटनी ने बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आरोपी बच नहीं सकेंगे। उप्र पुलिस उनको पाताल से भी निकाल लाएगी। आपके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, आप बिल्कुल निश्चिंत रहें। ब्यूरो
--
अभिनेत्री के घर फायरिंग के मामले की जांच में छह टीमें लगाई हैं। कुछ सुराग मिले हैं, दो टीमें दिल्ली व हरियाणा भेजी जा रही हैं। जल्दी ही नतीजे आने की उम्मीद है। - अनुराग आर्य, एसएसपी
----------
सुदर्शन पोर्टल से चिह्नित हो रहे सोशल मीडिया पर सक्रिय खुराफाती
घटना के पक्ष और विपक्ष में आए कमेंट का हो रहा आकलन, कई अकाउंट चिह्नित

बरेली। अभिनेत्री के घर फायरिंग मामले में पुलिस का सुदर्शन पोर्टल सोशल मीडिया से जानकारियां निकालकर पुलिस को इनपुट दे रहा है। इनके सहारे भी आरोपियों व उनके मददगारों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पोर्टल पर विषय डालते ही आपत्तिजनक कमेंट करने वालों का पूरा डाटा पुलिस को मिल जाता है। पक्ष और विपक्ष से जुड़े कमेंट जानने हों तो वह भी 24 घंटे के अंदर फिल्टर होकर सामने आ जाते हैं। पुलिस के मुताबिक कुछ अकाउंट चिह्नित भी किए गए हैं, जिनसे 29 जुलाई को खुशबू पाटनी के बयान वाले वीडियो पर खराब कमेंट किए गए हों। इनसे हमला करने वालों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। मीडिया सेल को जिम्मेदारी दी गई है कि वह इस गिरोह के अलग-अलग प्रदेशों में गिरफ्तार सदस्यों के संबंध में दो साल पहले तक की न्यूज क्लिप जुटाकर उसमें से फैक्ट निकाले। रात में खुलने वाली दुकानों की सूची तैयार कर पुलिस ने उन पर काम करने वालों से बात की है, ताकि घटना कर भागते आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सके। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed