{"_id":"6973d6a2aecbd5ecf20f25d1","slug":"political-turmoil-on-social-media-due-to-nawabganj-mlas-comment-bareilly-news-c-181-1-sbly1012-103791-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: नवाबगंज विधायक की टिप्पणी से सोशल मीडिया पर सियासी उबाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: नवाबगंज विधायक की टिप्पणी से सोशल मीडिया पर सियासी उबाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने जताया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:44 AM IST
विज्ञापन
सार
नवाबगंज क्षेत्र के गांव अहमदाबाद को लेकर क्षेत्रीय विधायक की टिप्पणी पर स्थानीय राजनीति गरमा गई है। विधायक की टिप्पणी पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिंटू गंगवार ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया है।
नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बरेली जिले के बरखन क्षेत्र के गांव अहमदाबाद को लेकर भाजपा विधायक की टिप्पणी पर स्थानीय राजनीति गरमा गई है। पूर्व विधायक दिवंगत केसर सिंह गंगवार के भतीजे एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र गंगवार उर्फ पिंटू ने टिप्पणी का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर भी समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
Trending Videos
एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में विधायक डॉ. एमपी आर्य ने कहा था कि तीन-तीन विधायक देने वाले ग्राम अहमदाबाद के नेताओं ने गांव के विकास पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने ग्राम अहमदाबाद में तीनों पूर्व विधायकों से कहीं अधिक विकास कराया है। पूरे गांव में एक भी कच्चा रास्ता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक की टिप्पणी पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिंटू गंगवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करके विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने हाल ही में हुए भूमि विकास बैंक प्रतिनिधि, गन्ना समिति एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली के आरोप लगाए। विकास के नाम पर झूठे और अनर्गल बयानों से बचने की सलाह दी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने विकास को लेकर खुले मंच पर बहस की चुनौती भी दी है। संवाद
क्षेत्रीय राजनीति का अहम केंद्र है गांव
अहमदाबाद गांव क्षेत्रीय राजनीति का प्रमुख केंद्र रहा है। यह पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह एवं केसर सिंह गंगवार का पैतृक गांव है। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा गंगवार और पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र गंगवार उर्फ पिंटू भी इसी गांव से जुड़े हैं।
विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्यय ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र गंगवार ने क्या आरोप लगाए हैं, उस बारे में मैं नहीं जानता। उनका वीडियो भी मैंने नहीं देखा है। मेरी जिस टिप्पणी पर विवाद हो रहा है, उस पर मैं अब कोई बात नहीं करना चाहता।
