{"_id":"697bcb5133772ad9fe0b8542","slug":"sirauli-barser-dilapidated-ht-line-will-be-repaired-power-supply-system-will-be-better-bareilly-news-c-186-1-sbly1011-102626-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सिरौली-बरसेर जर्जर एचटी लाइन की होगी मरम्मत, बिजली आपूर्ति व्यवस्था होगी बेहतर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सिरौली-बरसेर जर्जर एचटी लाइन की होगी मरम्मत, बिजली आपूर्ति व्यवस्था होगी बेहतर
विज्ञापन
विज्ञापन
लगेंगे 250 केवीए के अतिरिक्त तीन ट्रांसफार्मर, होली के बाद शुरू होगा काम, 50 हजार की आबादी को मिलेगा लाभ
सिरौली। कस्बे और आसपास गांवों में बिजली व्यवस्था अब पहले से बेहतर होगी। 50 हजार आबादी वाली सिरौली से बरसेर तक 33 केवी बिजली उपकेंद्र तक सात किमी की लाइन की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। आंवला से आ रही एचटी लाइन में खराबी आने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बरसेर से लाइन को जोड़कर तत्काल सिरौली को आपूर्ति चालू की जा सकेगी। इसके अलावा कस्बे में वोल्टेज सुधार के लिए 250 केवीए के तीन ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इस पर होली के बाद काम शुरू होगा, जबकि एचटी लाइन के मरम्मत का कार्य गेहूं की फसल के कटने के बाद शुरू होगा।
लोगों ने बताया कि शाहबाद की दूरी सिरौली से मात्र 13 किमी है, जबकि आंवला से सिरौली लाइन 41 किमी है। सिरौली को आंवला में एचटी लाइन से बिजली आपूर्ति होती है। जर्जर एचटी लाइन के कारण आए दिन ब्रेकडाउन की समस्या लगी रहती है। इससे गुस्साए लोग सिरौली को शाहबाद के एचटी लाइन से जोड़ने की मांग कर रहे थे।
बिजली निगम के उपखंड अधिकारी विशाल वर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में सिरौली को लगातार आपूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सिरौली से बरसेर तक 33 केवी की एचटी लाइन की मरम्मत के अलावा एक्सीलेटर लगाने की योजना बनाई गई है, जिससे अगर सिरौली की लाइन खराब होगी, तब बगैर शटडाउन लिए बरसेर से सिरौली की लाइन जुड़ जाएगी। घंटों का समय शटडाउन लेने में लगता। वह समाप्त होगा। इससे सिरौली की आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होगी। संवाद
लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी
कस्बे में वोल्टेज में सुधार के लिए 250 केवी के तीन ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, ताकि गर्मियों में लो वोल्टेज समस्या आड़े न आए। एसडीओ के अनुसार, यह काम होली के बाद गेहूं की फसल के कटने के बाद शुरू करा दिया जाएगा।
Trending Videos
सिरौली। कस्बे और आसपास गांवों में बिजली व्यवस्था अब पहले से बेहतर होगी। 50 हजार आबादी वाली सिरौली से बरसेर तक 33 केवी बिजली उपकेंद्र तक सात किमी की लाइन की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। आंवला से आ रही एचटी लाइन में खराबी आने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बरसेर से लाइन को जोड़कर तत्काल सिरौली को आपूर्ति चालू की जा सकेगी। इसके अलावा कस्बे में वोल्टेज सुधार के लिए 250 केवीए के तीन ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इस पर होली के बाद काम शुरू होगा, जबकि एचटी लाइन के मरम्मत का कार्य गेहूं की फसल के कटने के बाद शुरू होगा।
लोगों ने बताया कि शाहबाद की दूरी सिरौली से मात्र 13 किमी है, जबकि आंवला से सिरौली लाइन 41 किमी है। सिरौली को आंवला में एचटी लाइन से बिजली आपूर्ति होती है। जर्जर एचटी लाइन के कारण आए दिन ब्रेकडाउन की समस्या लगी रहती है। इससे गुस्साए लोग सिरौली को शाहबाद के एचटी लाइन से जोड़ने की मांग कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली निगम के उपखंड अधिकारी विशाल वर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में सिरौली को लगातार आपूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सिरौली से बरसेर तक 33 केवी की एचटी लाइन की मरम्मत के अलावा एक्सीलेटर लगाने की योजना बनाई गई है, जिससे अगर सिरौली की लाइन खराब होगी, तब बगैर शटडाउन लिए बरसेर से सिरौली की लाइन जुड़ जाएगी। घंटों का समय शटडाउन लेने में लगता। वह समाप्त होगा। इससे सिरौली की आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होगी। संवाद
लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी
कस्बे में वोल्टेज में सुधार के लिए 250 केवी के तीन ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, ताकि गर्मियों में लो वोल्टेज समस्या आड़े न आए। एसडीओ के अनुसार, यह काम होली के बाद गेहूं की फसल के कटने के बाद शुरू करा दिया जाएगा।
