{"_id":"697bce96da27b80f290aa439","slug":"slow-pace-of-construction-work-of-new-office-of-transport-department-and-childhood-day-care-center-bareilly-news-c-4-vns1074-816147-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: परिवहन विभाग के नए कार्यालय और बचपन डे केयर सेंटर के निर्माण कार्य की गति धीमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: परिवहन विभाग के नए कार्यालय और बचपन डे केयर सेंटर के निर्माण कार्य की गति धीमी
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस का समय से काम पूरा करने का दावा
बरेली। सीएंडडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम की ओर से जिले में दो बड़ी परियोजनाओं पर धीमी गति से काम हो रहा है। इसमें परसाखेड़ा में परिवहन विभाग का नया कार्यालय का काम जहां 52 फीसदी पूर्ण हो सका है, इसको छह माह में 48 फीसदी पूरा करना होगा। वहीं नावल्टी चौराहा के पास बचपन डे केयर सेंटर का भवन निर्माण 80 फीसदी पूर्ण हो सका है, इसको तीन माह में पूरा करना होगा। हालांकि विभाग का दावा है कि इसको समय से पूर्ण कर लिया जाएगा।
नगर के नकटिया पर पुराना संभागीय परिवहन कार्यालय चल रहा है। इसके लिए परसाखेड़ा में तीन हजार स्क्वायर फीट से अधिक की भूमि पर नए संभागीय परिवहन कार्यालय का निर्माण ग्राउंड प्लस टू फ्लोर में कराया जा रहा है। इसका नाम सारथी हॉल दिया गया है। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस जल निगम की तरफ से इसको 16.61 करोड़ की लागत से बनवाया जा रहा है।
वहीं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का बचपन डे केयर सेंटर का भवन नावल्टी चौराहा के पास निर्माण कराया जा रहा है। यह भी करीब तीन हजार स्क्वायर फीट से अधिक क्षेत्र में बनवाया जा रहा है। यह भवन ग्राउंड प्लस टू फ्लोर का होगा। यह 5.08 कराेड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें ग्राउंड फ्लोर में कुछ कमरों में टाइल्स व पेंटिंग हो गई है, अंदर काम चल रहा है। प्रथम तल पर सात कमरों में काम हो गया, जबकि पीछे के कमरे में काम चल रहा है। दूसरे तल पर पांच कमरे में टाइल्स लग गई है। दरवाजा, खिड़की लगना शेष रह गया है। .................
क्या है बचपन डे केयर सेंटर :
दिव्यांग बच्चों को सामान्य के बराबर लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। दिव्यांगों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मुहैया हो सके, इसके लिए जिले में बचपन डे केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें दृष्टिबाधित, मंदबुद्धि, श्रवण बाधित बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। इस सेंटर में प्रवेश पाने वाले बच्चों को विभाग की वैन घर से लाने और पहुंचाने का काम करेगा। अभी इस केंद्र पर 30 छात्रों के क्षमता की स्वीकृत मिली है। ब्यूरो
................
बचपन डे केयर सेंटर का काम 80 फीसदी कर लिया गया है वहीं परिवहन विभाग के कार्यालयभवन का निर्माण 50 फीसदी से अधिक हो गया है। शेष कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा। - रघुवंश राम, परियोजना प्रबंधक, सीएंडडीएस जल निगम
Trending Videos
बरेली। सीएंडडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम की ओर से जिले में दो बड़ी परियोजनाओं पर धीमी गति से काम हो रहा है। इसमें परसाखेड़ा में परिवहन विभाग का नया कार्यालय का काम जहां 52 फीसदी पूर्ण हो सका है, इसको छह माह में 48 फीसदी पूरा करना होगा। वहीं नावल्टी चौराहा के पास बचपन डे केयर सेंटर का भवन निर्माण 80 फीसदी पूर्ण हो सका है, इसको तीन माह में पूरा करना होगा। हालांकि विभाग का दावा है कि इसको समय से पूर्ण कर लिया जाएगा।
नगर के नकटिया पर पुराना संभागीय परिवहन कार्यालय चल रहा है। इसके लिए परसाखेड़ा में तीन हजार स्क्वायर फीट से अधिक की भूमि पर नए संभागीय परिवहन कार्यालय का निर्माण ग्राउंड प्लस टू फ्लोर में कराया जा रहा है। इसका नाम सारथी हॉल दिया गया है। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस जल निगम की तरफ से इसको 16.61 करोड़ की लागत से बनवाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का बचपन डे केयर सेंटर का भवन नावल्टी चौराहा के पास निर्माण कराया जा रहा है। यह भी करीब तीन हजार स्क्वायर फीट से अधिक क्षेत्र में बनवाया जा रहा है। यह भवन ग्राउंड प्लस टू फ्लोर का होगा। यह 5.08 कराेड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें ग्राउंड फ्लोर में कुछ कमरों में टाइल्स व पेंटिंग हो गई है, अंदर काम चल रहा है। प्रथम तल पर सात कमरों में काम हो गया, जबकि पीछे के कमरे में काम चल रहा है। दूसरे तल पर पांच कमरे में टाइल्स लग गई है। दरवाजा, खिड़की लगना शेष रह गया है। .................
क्या है बचपन डे केयर सेंटर :
दिव्यांग बच्चों को सामान्य के बराबर लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। दिव्यांगों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मुहैया हो सके, इसके लिए जिले में बचपन डे केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें दृष्टिबाधित, मंदबुद्धि, श्रवण बाधित बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। इस सेंटर में प्रवेश पाने वाले बच्चों को विभाग की वैन घर से लाने और पहुंचाने का काम करेगा। अभी इस केंद्र पर 30 छात्रों के क्षमता की स्वीकृत मिली है। ब्यूरो
................
बचपन डे केयर सेंटर का काम 80 फीसदी कर लिया गया है वहीं परिवहन विभाग के कार्यालयभवन का निर्माण 50 फीसदी से अधिक हो गया है। शेष कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा। - रघुवंश राम, परियोजना प्रबंधक, सीएंडडीएस जल निगम
