UP News: चलती ट्रेन में छूटी मांच माह की बच्ची, जीआरपी ने बरेली जंक्शन पर मासूम को मां से मिलवाया
कुशीनगर निवासी दंपती जननायक एक्सप्रेस में सफर रहे थे। शुक्रवार दोपहर को यह ट्रेन बरेली कैंट स्टेशन पर रुकी थी। दंपती यहां उतर गए, लेकिन मासूम बच्ची कोच में ही छूट गई थी।

विस्तार
जननायक एक्सप्रेस (15211) के कोच में छूटी पांच माह की बच्ची को जीआरपी ने सकुशल खोजकर मां के सुपुर्द कर दिया। बरेली कैंट स्टेशन पर आपाधापी के बीच मां ट्रेन से उतर गई, जबकि बच्ची कोच में ही छूट गई थी।

जननायक एक्सप्रेस के कोच में कुशीनगर के थाना बिशनपुर के गांव शाहपुर खलापट्टी निवासी खातून बेगम अपने पिता के साथ यात्रा कर रही थीं। खातून के साथ उनकी पांच माह की बेटी भी थी। ट्रेन दोपहर 2:05 बजे बरेली कैंट स्टेशन पहुंची।
यहां इस ट्रेन का ठहराव नहीं है, लेकिन तकनीकी कारणों से ठहराव दिया गया। खातून और उनके पिता को लगा कि बरेली आ गया है। आपाधापी में खातून और उसके पिता ट्रेन से उतर गए, तब तक ट्रेन चल दी। इस दौरान पांच माह की बच्ची कोच में ही छूट गई।
यह भी पढ़ें- बरेली गोलीकांड: शरीर में गोली प्लांट कराने वाली शमोली समेत तीनों आरोपी भेजे गए जेल, साजिश के पीछे सियासी खेल!
इस बारे में सूचना जीआरपी को मिली। इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने बताया कि ट्रेन दोपहर 2:18 बजे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आई। जीआरपी की टीम ने कोच से बच्ची को सकुशल खोजकर मां के सुपुर्द कर दिया।
जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर तीन घंटे रहा ब्लॉक
बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार को तीन घंटे का ब्लॉक लेकर काम गया। इस दौरान स्लीपर ऊपर उठाए गए। ब्लॉक के चलते लखनऊ की ओर से आने वाली ट्रेनों को तीन नंबर से गुजारा गया।
बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेनों के कोच पायदान और प्लेटफार्म के बीच काफी दूरी है। इस वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। ट्रैक को ऊंचा करने का कार्य पिछले दो साल प्रस्तावित था। शुक्रवार को इस कार्य की शुरूआत की गई। यहां प्लेटफार्म के आगे की ओर दीवार बनाई जा रही है ताकि दूरी कम की जा सके।