{"_id":"690db1091eec8e1c050ab646","slug":"union-minister-bl-verma-said-in-bareilly-that-nda-government-will-be-formed-in-bihar-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बरेली में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बोले- बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार; एसआईआर एक अच्छी पहल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बरेली में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बोले- बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार; एसआईआर एक अच्छी पहल
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:13 PM IST
सार
एसआईआर अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पक्ष के साथ ही विपक्ष को भी इस पहल का स्वागत करना चाहिए। देश में पहले भी एसआईआर हुआ है। इससे मतदाता सूची से संबंधित विसंगतियां दूर होंगी।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बरेली के कंपनी गार्डन, योग सदन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है।
Trending Videos
एसआईआर अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पक्ष के साथ ही विपक्ष को भी इस पहल का स्वागत करना चाहिए। देश में पहले भी एसआईआर हुआ है। इससे मतदाता सूची से संबंधित विसंगतियां दूर होंगी। इस अभियान के संबंध में जागरूकता के लिए वह शुक्रवार को ही बरेली के मीरगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएल वर्मा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाएं। ताकि, एक भी मतदाता छूटने न पाए और मतदाता सूची में जो भी विसंगतियां हों वह दूर हो सकें।
वंदे मातरम गाकर मिलती है ऊर्जा, तुष्टिकरण की राजनीति न करें
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि वंदे मातरम गीत लिखने वाले महापुरुष को हम नमन करते हैं। तिरंगा हाथ में लेकर इस गीत को गाने पर गजब की सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और उत्साह का संचार होता है। वंदे मातरम को लेकर कोई तुष्टिकरण की राजनीति न करें। ऐसा करना देश की आजादी के नायकों का अपमान करने के समान होगा। हमारे देश की आजादी के नायक क्रांतिकारी वंदे मातरम गीत गाकर ही अंग्रेजों से लंबी लड़ाई लड़े थे।