{"_id":"690d9dd9e7f8c869cd0c5e78","slug":"young-man-was-stabbed-to-death-in-lakhimpur-kheri-after-a-drunk-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शराब के नशे में विवाद के बाद युवक की चाकू मार कर हत्या, चचेरे भाई ने मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शराब के नशे में विवाद के बाद युवक की चाकू मार कर हत्या, चचेरे भाई ने मार डाला
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 07 Nov 2025 12:55 PM IST
सार
लखीमपुर खीरी में शराब के नशे में विवाद के बाद युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगा है। शहर के मोहल्ला निर्मल नगर में यह वारदात हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
विज्ञापन
जांच करने पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सदर कोतवाली इलाके में बृहस्पतिवार की रात करीब 9:00 बजे शराब के नशे में हुए विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। आरोपी युवक मृतक का रिश्ते में चचेरा भाई बताया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मृतक और आरोपी दोनों धौरहरा कोतवाली वाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जो यहां किराए के कमरे में रहते थे।
घटना सदर कोतवाली के मोहल्ला निर्मल नगर में हुई है। यहां पर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़ियापुर का निवासी रंजीत कुमार (25) किराए का कमरा लेकर रहता था। बृहस्पतिवार की शाम उसके कुछ मिलने वाले कमरे पर आए। बताया जा रहा है कि दो-तीन लोग थे, जिन्होंने मिलकर शराब पी और शराब के नशे में ही आपस में कुछ विवाद हो गया।
Trending Videos
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मृतक और आरोपी दोनों धौरहरा कोतवाली वाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जो यहां किराए के कमरे में रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना सदर कोतवाली के मोहल्ला निर्मल नगर में हुई है। यहां पर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़ियापुर का निवासी रंजीत कुमार (25) किराए का कमरा लेकर रहता था। बृहस्पतिवार की शाम उसके कुछ मिलने वाले कमरे पर आए। बताया जा रहा है कि दो-तीन लोग थे, जिन्होंने मिलकर शराब पी और शराब के नशे में ही आपस में कुछ विवाद हो गया।
इसके बाद रंजीत की उसके रिश्ते के चचेरे भाई अभय भास्कर ने चाकू मार कर हत्या कर दी। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी गई। इस पर इस पर शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
कुछ देर में एएसपी पूर्वी पवन गौतम भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी अभय भास्कर को भी हिरासत में ले लिया गया।
एएसपी पवन गौतम ने बताया प्रथम दृष्टया घटना का कारण शराब के नशे में हुआ विवाद मालूम पड़ रहा है। फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। एक संदिग्ध आरोपी हिरासत में है जिससे पूछताछ की जा रही है।