{"_id":"67b36014afe824358f08bf91","slug":"youth-posted-suicide-on-social-media-in-shahjahanpur-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"'आत्महत्या करने जा रहा हूं': घर की कलह से तंग आकर सुसाइड करने जा रहा था युवक, सोशल मीडिया पर की पोस्ट; बची जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'आत्महत्या करने जा रहा हूं': घर की कलह से तंग आकर सुसाइड करने जा रहा था युवक, सोशल मीडिया पर की पोस्ट; बची जान
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 17 Feb 2025 09:43 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर जिले में युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डाल दी। मेटा से अलर्ट आने के बाद सदर बाजार पुलिस ने लोकेशन निकालकर युवक को बरामद कर लिया।

Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परिवार में कलह से तंग आकर मोहल्ला बारादरी के युवक ने भाई के गाली-गलौज करने से आहत होकर युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डाल दी। उसने लिखा आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेटा से अलर्ट आने के बाद सदर बाजार पुलिस ने लोकेशन निकालकर युवक को बरामद कर लिया। उसकी काउंसलिंग भी की है।

थाना सदर बाजार के मोहल्ला बारादरी निवासी युवक का अपने भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की रात को रोज की कलह से तंग आकर युवक ने जीवनलीला समाप्त करने का निर्णय लिया। उसने आत्महत्या संबंधी पोस्ट लिखी और अपने करीबी को भेजी। इसके बाद पोस्ट को एक्स पर पोस्ट कर दिया। मेटा से सोशल मीडिया सेल को अलर्ट आने के बाद पुलिस ने लोकेशन को ट्रेस किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर बाजार क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान तुरंत पुलिस फोर्स के साथ तलाश करने को निकले। उन्होंने युवक को बरामद कर लिया। युवक की काउंसलिंग की गई। उसने पुलिस को बताया कि भाई ने जमीन के बंटवारे को लेकर गाली-गलौज की थी। इस वजह से निराश होकर आत्महत्या संबंधी पोस्ट की थी। युवक के परिजन को हिदायत देते हुए सुपुर्दगी में दिया है।