{"_id":"654bb5772f89d368aa08705c","slug":"youth-pulled-scarf-of-female-student-in-shahjahanpur-police-arrested-two-accused-2023-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: सरेराह मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा, दो समुदायों के बीच हुई मारपीट; घटनास्थल पर पुलिस तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: सरेराह मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा, दो समुदायों के बीच हुई मारपीट; घटनास्थल पर पुलिस तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 08 Nov 2023 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर जिले में छात्रा का दुपट्टा खींचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी अभी फरार है। मामले को लेकर दो समुदायों में विवाद भी हुआ, जिसके बाद मोहल्ले में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तिलहर थाना क्षेत्र में कॉलेज जा रही छात्रा का बुधवार सुबह सरेराह दुपट्टा खींच लिया गया है। इसके बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां फटकारनी पड़ीं। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से मोहल्ले में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, तिलहर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा बुधवार को साइकिल से कॉलेज जा रही थी। रास्ते में दूसरे समुदाय के युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा ने हिम्मत दिखाकर उनका विरोध किया तो युवक और उसके साथियों ने छात्रा का सरेराह दुपट्टा खींच लिया। सहमी छात्रा तुरंत अपने घर लौटी। उसने रोते हुए परिजन को पूरी जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के पिता और चाचा मौके पर पहुंचे। छात्रा ने आरोपी की पहचान कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन युवक को बाइक पर बैठाकर उसके घर शिकायत करने ले जा रहे थे। इस बीच मधुवन कॉलोनी के पास आरोपी ने उनसे मारपीट कर बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। उसके अन्य साथी भी इकट्ठा होकर हमलावर हो गए। शोर-शराबा सुनकर कॉलोनी के अन्य लोग भी आ गए। दो समुदाय में टकराव की स्थिति देख इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुख्य आरोपी सोहेल और अरशान निवासी सितारगंज को हिरासत में ले लिया। जबकि, शोबीन भाग गया। इस मामले में पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।
छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, गुंडा एक्ट भी लगेगा
पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। दूसरी ओर लोग पुलिस पर घटना में सही धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं।
जिले में दो माह में दूसरी घटना
दुपट्टा खींचने की दो माह में जिले में दूसरी घटना सामने आई है। इससे पहले निगोही में कॉलेज के बाहर छात्रा के साथ ऐसी ही घटना हुई थी जिस पर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को जेल भेज दिया गया है। तीसरे की तलाश की जा रही है। आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।