{"_id":"682c2abf9cdd1473980f61bd","slug":"5-year-old-innocent-was-brutalized-in-slum-then-her-hands-were-broken-and-she-was-strangled-to-death-in-bast-2025-05-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: 5 साल की मासूम का अगवा कर हैवानियत, फिर गला घोंटा- हाथ तोड़कर कर दी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: 5 साल की मासूम का अगवा कर हैवानियत, फिर गला घोंटा- हाथ तोड़कर कर दी हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 20 May 2025 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार
पांच वर्षीय मासूम पास के ही एक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। रविवार दिन में उसकी दादी पड़ोस में किसी के घर गई थीं। दोपहर करीब दो बजे बच्ची उन्हें खोजते हुए घर से निकली। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की।

मासूम से हैवानियत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच साल की मासूम को अगवा कर उसके साथ हैवानियत के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी गई। रविवार देर रात मासूम का शव गांव के करीब दो सौ मीटर दूर कब्रिस्तान के पास मिला। गले व चेहरे के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे।

Trending Videos
मासूम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच वर्षीय मासूम पास के ही एक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। रविवार दिन में उसकी दादी पड़ोस में किसी के घर गई थीं। दोपहर करीब दो बजे बच्ची उन्हें खोजते हुए घर से निकली। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब आठ बजे तक काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने लालगंज थाने में सूचना दी।
मासूम के लापता होेने की सूचना पर थाना प्रभारी लालगंज शशांक शेखर राय टीम के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की। देर रात एसपी अभिनंदन भी एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी, सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, सीओ कलवारी प्रदीप कुमार, मुंडेरवा व कलवारी थाने की पुलिस लेकर गांव पहुंच गए।
बच्ची की खोजबीन के दौरान पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। इसी बीच रात करीब 12 बजे गांव के बाहर स्थित कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में मासूम का शव मिला। उसके गले पर गहरे लाल रंग का निशान था। शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में चोट के निशान भी मिले।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
112 नंबर पीआरवी पर रविवार रात आठ बजे पांच वर्षीय बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। उस गांव और आसपास के सिवान में 12 बजे रात तक खोजबीन की गई। उसी दौरान घर से करीब दो सौ मीटर दूर बच्ची का शव पड़ा मिला। पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई हैं: -अभिनंदन, एसपी बस्ती