{"_id":"68c87a3a76482507b50e807c","slug":"transformer-changed-in-parasohiya-electricity-was-out-for-ten-days-basti-news-c-207-1-sgkp1006-143917-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: परसोहिया में बदला ट्रांसफाॅर्मर, दस दिन से गुल थी बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: परसोहिया में बदला ट्रांसफाॅर्मर, दस दिन से गुल थी बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन

परसोहिया गांव मे खराब ट्रांसफार्मर बदलते लाइनमैन फोटो स्रोत-ग्रामीण
विज्ञापन
भानपुर। तहसील क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक के परसोहिया गांव में जला पड़ा ट्रांसफार्मर आखिरकार सोमवार की दोपहर बदल दिया गया। दस दिनों से बिजली के अभाव में परेशान ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि रुधौली पावर हाउस के अठदमा फीडर से जुड़े परसोहिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर करीब दस दिन पहले जल गया था। शिकायतें विभागीय अधिकारियों से लेकर ऑनलाइन पोर्टल तक दर्ज कराई गईं, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
सोमवार के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली निगम हरकत में आया और नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से हैंडपंप और मोटर तक नहीं चल पा रहे थे।

Trending Videos
गौरतलब है कि रुधौली पावर हाउस के अठदमा फीडर से जुड़े परसोहिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर करीब दस दिन पहले जल गया था। शिकायतें विभागीय अधिकारियों से लेकर ऑनलाइन पोर्टल तक दर्ज कराई गईं, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली निगम हरकत में आया और नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से हैंडपंप और मोटर तक नहीं चल पा रहे थे।