{"_id":"68c876fdef9313c9bf0f1006","slug":"information-of-theft-in-rudhauli-police-engaged-in-investigation-basti-news-c-207-1-sgkp1006-143933-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: रुधौली में चोरी की सूचना, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: रुधौली में चोरी की सूचना, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रुधौली। थाना रुधौली क्षेत्र के हनुमानगंज चौकी अंतर्गत मूडाडीह उर्फ भोपालपुर गांव में रविवार की रात चोरी की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। पीड़ित परिवार ने जेवरात गायब होने का दावा किया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस घटनाक्रम को संदिग्ध मान रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित जमील अहमद ने तहरीर दी कि रात करीब 10:30 बजे परिवार के लोग सो रहे थे। घर के प्रथम तल पर आहट सुनाई दी। ऊपर पहुंचे तो अलमारी खुली थी। उसमें रखी झुमकी, झाला, पायजेब, अंगूठी समेत कई जेवरात गायब थे। हनुमानगंज चौकी प्रभारी चंद्र प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पूरा घटनाक्रम संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। गहराई से जांच की जा रही है और वास्तविक स्थिति सामने आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पीड़ित जमील अहमद ने तहरीर दी कि रात करीब 10:30 बजे परिवार के लोग सो रहे थे। घर के प्रथम तल पर आहट सुनाई दी। ऊपर पहुंचे तो अलमारी खुली थी। उसमें रखी झुमकी, झाला, पायजेब, अंगूठी समेत कई जेवरात गायब थे। हनुमानगंज चौकी प्रभारी चंद्र प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पूरा घटनाक्रम संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। गहराई से जांच की जा रही है और वास्तविक स्थिति सामने आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन